हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सिमरिया गंगाधाम में किया प्रथम परिक्रमा, जयकारे से गुंजा सिमरिया धाम

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा धाम में आज गंगा परिक्रमा का आयोजन किया गया। प्रथम परिक्रमा के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु  गोविन्द हरे गोपाल हरे जय जय प्रभु दिन दयाल हरे का उच्चारण करते हुए पूरे सिमरिया गंगा धाम की परिक्रमा की। इस दौरान लोग हाथों में तिल और अक्षत तथा पुष्प लेकर पूरे रास्ते भक्ति भाव में लिन रहे।

हालांकि इस दौरान प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर श्रद्धालुओं एवं साधु संतों के बीच काफी नाराजगी देखी गई।देखा जाए तो प्रशासन के द्वारा सिमरिया गंगा धाम में साफ सफाई तथा बेहतर व्यवस्था के दावे किए जाते हैं लेकिन श्रद्धालुओं का आरोप है कि पूरे रास्ते कहीं भी जिला प्रशासन के द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था नहीं की गई थी और लोग गंदगी में ही भक्ति करने को बिवस रहे।

ऐसे में सर्वमंगला आश्रम के प्रमुख चिदात्मन जी महाराज ने कहा है कि यही स्थिति रही तो आगे की परिक्रमा भक्त जनों के द्वारा करना संभव नहीं हो पाएगा।उन्होंने कहा कि लंबे समय से प्रशासन को उक्त परिक्रमा की सूचना दी गई थी और प्रशासन के द्वारा सारी व्यवस्था करने के दावे भी किए गए थे। लेकिन प्रशासन इसमें सफल रही।

चिदात्मन जी महाराज ने कहा कि सैकड़ो वर्षों से यहां कार्तिक मास में कल्पवास का आयोजन होता है और इसी कल्पवास के बीच प्रमुख तिथियां को गंगा धाम की परिक्रमा की जाती है जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है । लेकिन जिस तरह से प्रशासन के द्वारा अनदेखी की जा रही है आने वाले समय में सिमरिया के सौंदर्यीकरण पर भी सवाल उठना लाजमी रहेगा।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -