नप बीहट के वार्ड संख्या 36 में ग्यारह लाख बारह हजार चालीस रूपये की लागत से पीसीसी सड़क एवं नाले का किया गया शिलान्यास
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय नगर विकास एवं आवास विभाग के षष्ठम राज्य वित्त आयोग योजना मद्द से ग्यारह लाख बारह हजार चालिस रूपये की लागत से नगर परिषद बीहट क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड संख्या -36 में विनोद सिंह के घर से रतन जोगिंदर राम के घर तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
शिलान्यास के अवसर पर नगर परिषद बीहट की मुख्य पार्षद बबीता देवी , उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ,पार्षद अनवर मियां , वार्ड 34 के पार्षद प्रतिनिधि रजनीश कुमार टोनी , जे ई रणधीर कुमार की उपस्तिथि में किया गया। वहीं मुख्य पार्षद बबीता देवी ने कहा की पूरे नगर परिषद में पीसीसी सड़क और नाले के निर्माण किया जाएगा। हर वार्ड शिलान्यास का कार्य शुरू किया गया है । कुल 37 वार्डों में कार्य प्रारंभ हो जायेगें।
नगर परिषद बीहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने कहा की शनिवार को शिलान्यास का पहला दिन है और कुल 19 विभागीय कार्य नगर परिषद बीहट में होने जा रहा है। जिसकी शुरुआत हो चुकी है। शेष बचे 18 वार्डों का भी टेंडर निकल चुका है। सभी वार्डों में एक सामान कार्य किया जा रहा है। मौक़े वार्ड 25 के प्रतिनिधि गौतम कुमार, 23 के नारायण सिंह, 11 के मिंटू सिंह, सन्नी कुमार, पंकज कुंवर, मोहन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट