बछवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का राज्य स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण

0

स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने वाले अस्पताल को इनक्वास के द्वारा बेहतर चिकित्सा सुविधा दिया जाता है। राज्य इनक्वास टीम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा का चयन किया गया है।

डीएनबी भारत डेस्क 

Midlle News Content

बेगूसराय जिले के बछ्वादक प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा का निरीक्षण मंगलवार को इनक्वास की राज्य स्तरीय टीम ने किया ‌। जांच टीम का नेतृत्व डॉक्टर रंजीत कुमार मंडल व डॉक्टर प्रीती कुमारी कर रहे थे। जांच टीम ने पुरे अस्पताल की साफ-सफाई, दवा वितरण कक्ष, दवा भंडारण कक्ष, ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन कक्ष, एक्स-रे कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, करोना जांच एवं टीकाकरण कक्ष, परिवार कल्याण परामर्श काउंटर, डॉक्टर कक्ष, एएनएम कक्ष, डॉ एएनएम की उपस्थिति समेत सभी संधारण पंजी का गहण अवलोकन किया। मामले को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामकृष्ण ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार इनक्वास की राज्य स्तरीय टीम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा का निरीक्षण किया गया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने वाले अस्पताल को इनक्वास के द्वारा बेहतर चिकित्सा सुविधा दिया जाता है। राज्य इनक्वास टीम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा कर्मी के द्वारा क्षेत्र के मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। वही जांच टीम का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर रंजीत कुमार मंडल ने बताया कि भारत सरकार व केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा का जांच किया गया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा की सभी कार्यशैली स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार किया जा रहा है। जांच के दौरान सभी विधि व्यवस्था संतोष पद पाया गया है। जो कुछ थोड़ी बहुत कमियां है उसे केंद्रीय टीम के द्वारा जांच किए जाने से पहले सभी पहलू को पूरा कर लिया जाएगा। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा के स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद इमरान , प्रगति राज, डॉ अलकामा , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा के स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद इमरान, चंदन कुमार, अभिमन्यु कुमार, संजय पांडे, राकेश कुमार, ब्रजेश कुमार, संजीव कुमार, मृणाल कुमार, मनोज कुमार, जीएनएम विभा कुमारी, प्रतिभा कुमारी, सपना कुमारी, खुशबू कुमारी, रश्मि कुमारी, निर्मला खलको, अनुपमा कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -