गुरु पूर्णिमा को लेकर बछवाड़ा का सिद्ध पीठ आश्रम गीता धाम फतेहा में देश के विभिन्न प्रांतों से साधु संतों का लगने लगा तांता
गीता धाम फतेहा आने पर उन्हें आलौकिक सुख,समृद्धि, व शांति की प्राप्ति होती है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के प्रसिद्ध बछवाड़ा के सिद्धपीठ आश्रम गीता धाम फतेहा में गुरु पूर्णिमा को लेकर लेकर तैयारी जोड़ शोर से चल रही है। गुरुपूर्णीमा को लेकर दूसरे राज्य से साधु, संतो का आगमन गीता धाम फतेहा ने लगना सुरु हो गया है। जिन्हे सुनने के लिए नौ दिवसीय रामचरित्रमानस का अखंड पाठ, श्रीमद्भागवत गीता पाठ, व नित्य दिन चल पूजा पाठ व हवन में सामिल होने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है।
श्रीरामचरित्र मानस, हनुमान चालीसा व श्रीमद भागवत गीता पाठ के उच्चारण से गीता धाम फतेहा गुलजार हो उठा है। चारो तरफ भक्तिमय माहौल उत्पन हो गया है। गीताधाम ठाकुरबाड़ी में गुरु आचार्य पीठ महंत राम सुमिरन दास जी महराज, के साथ उनके शिष्य आत्म राम महराज, रामनरेश चौधरी, निरंजन पांडे, सुशील मिश्र समेत सभी श्री रामचरित्र मानस पाठ, श्रीमद भागवत गीता पाठ व हनुमान चालीसा पाठ में शामिल हुए।
सत्यसंग प्रतिदिन 6 बजे संध्या से सुरु होता है और रात्रि के 9 बजे समापन होता है। अयोध्या से आए संत, आचार्य, को सुनने के लिए सैकड़ों लोगो की भीड़ नित्य दिन गीता धाम फतेहा के प्रांगण में उमड़ रही है। गुरु पूर्णिमा के आयोजन को लेकर मध्य प्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश, समेत अन्य राज्यो से पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया की गीता धाम फतेहा आने पर उन्हें आलौकिक सुख, समृद्धि, व शांति की प्राप्ति होती है।
यहां आने पर सद गुरुदेव बाबा भंडारी उनकी मनोकामनाएं पूरी करते है। वहीं गीता धाम फतेहा के आचार्य पीठ के महंत राम सुमिरन दास महराज जी बताया की तीन जुलाई को गुरु पूर्णिमा है, गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सद गुरु बाबा भंडारी की पूजा अर्चना व दिक्षा के नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन होगा
बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट