बीजेपी के निशाने पर लालू प्रसाद यादव के अलावे महागठबंधन के कई नेता-मंत्री श्रवण कुमार

बिहार की सरकार जातीय गणना करने का प्रयास करती हो तो बीजेपी के लोग पीछे से इसे रोकने का काम करते हैं।

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सरवन कुमार रहूई प्रखंड के पेशौर  पंचायत पहुंचे जहां उन्होंने पेशौर पंचायत के पूर्व मुखिया के तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील और रहुई प्रखंड अध्यक्ष राकेश मुखिया के मौजूद रहे।

Midlle News Content

वहीं लालू प्रसाद के जमानत याचिका पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि भाजपा के निशाने पर लालू प्रसाद यादव के अलावे महागठबंधन के कई अन्य नेता निशाने पर है। देश की संपत्तियों को औने पौने भाव में चंद गुजरातियों के हाथों बेच रहे हैं। अब उनके हाथों में देश का संविधान गरीबों का हक सुरक्षित नहीं है।

जब बिहार की सरकार जातीय गणना करने का प्रयास करती हो तो बीजेपी के लोग पीछे से इसे रोकने का काम करते हैं। सब लोग मिलकर इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सफाई करेंगे। इस बार बीजेपी की नैया को ना राम ना हनुमान कोई देवी देवता भी एनडीए को सहयोग करने वाले नहीं है। देवी देवता भी समझ चुके हैं कि भाजपा के लोग हमारे नकली सेवक है जबकि असली सेवक तो इंडिया वाले हैं।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

- Sponsored -

- Sponsored -