बछवाड़ा में ग्रामीण डाक कर्मियों ने दुसरे दिन भी अश्चितकालीन हड़ताल के दौरान किया धरना प्रदर्शन

 

ग्रामीण डाक सेवक द्वारा अपनी विभिन्न मांगो में 8 घंटे काम और पेंशन सहित सभी लाभ प्रदान करने समेत सात सूत्री मांग

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के बैंक बाजार बछवाड़ा स्थित डाकघर परिसर में अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ एवं राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा। डाक कर्मियों ने काम काज थप कर डाक घर के सामने धरना प्रदर्शन किया।

मामले को लेकर गोधना डाकघर के डाकपाल अनिल चौधरी ने बताया कि अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ एवं राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के संयुक्त आह्वान पर ग्रामीण डाक सेवक द्वारा अपनी विभिन्न मांग 8 घंटे काम और पेंशन सहित सभी लाभ प्रदान करने ,समूह बीमा कवरेज को पांच लाख रुपए तक बढ़ाने, विभागीय कर्मचारी के साथ समानता में जीडीएस ग्रेच्युटी में वृद्धि,समान कार्य भार के लिए समान वेतन के सिद्धांतों के तहत 5 घंटे के काम के लिए नियोजित नए कर्मचारियों को कार्यभार के आधार पर वार्षिक वेतन वृद्धि समेत सात सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ किया गया है।

उन्होंने बताया कि सरकार जब तक हम डाक कर्मियों की मांगों को नहीं मान लेती है तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। मौके पर कादराबाद ग्रामीण डाकघर के डाकपाल श्यामसुंदर सिंह,गोधना डाकघर के अनिल चौधरी, नवादा डाकघर के अनिल राय,अहियापुर डाकघर के सोनम कुमारी, रानी डाकघर के अवधेश राय, फतेहा डाकघर के अमरनाथ चौधरी समेत बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र की सभी डाकघर के डाक कर्मी मौजूद थे।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -