बेगूसराय में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर की हत्या,पुलिस मामले की जांच में जुटी

मृतक व्यक्ति की पहचान बलवाड़ा गांव के रहने वाले मोहम्मद अयूब का पुत्र मोहम्मद मुनाजिर उर्फ जुम्मन के रूप में की गई है।

डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया जहां एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं गोली मारकर हत्या की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बरौनी थाना क्षेत्र के बलवाड़ा गांव की है।

मृतक व्यक्ति की पहचान बलवाड़ा गांव के रहने वाले मोहम्मद अयूब का पुत्र मोहम्मद मुनाजिर उर्फ जुम्मन के रूप में की गई है। मृतक के पत्नी ने बताया है कि घर में पति और पत्नी दोनों सोए हुए थे। अचानक वह 2:00 बजे रात में घर से बाहर निकले। तभी अपराधियों ने उन्हें सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर जब तक घर से बाहर निकले तब तक में अपराधी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए और मोहम्मद मुनाजिर उर्फ जुम्मन खून से लथपथ होकर वहीं पर गिर पड़े ।

Midlle News Content

वही परिजनो ने आनन फानन में उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों के द्वारा बरौनी थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर बरौनी थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। वहीं पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया है कि बलवाड़ा में कुछ अपराधियों के द्वारा एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली थी।

 फिलहाल पुलिस ने सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार अपराधी मोहम्मद मुनाजिर को किस लिए गोली मारकर हत्या की गई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -