गोली लगने से एक युवक गंभीर रुप से घायल, युवक का निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज, मामले में पुलिस व फोरेंसिक टीम कर रही है जांच

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बरौनी थाना अंतर्गत बीती रात लगभग-लगभग 8 से 9 बजे के बीच एनएच 28 अवस्थित आर्या पेट्रोल पंप पिपरा देवस के सामने शंकर – पार्वती लाइन होटल पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या -बीआर 01 पीजी – 3091 गाड़ी आती है। जिसपर सवार फुलवरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत मालती गांव निवासी बलराम चौधरी के पुत्र कृष्णा चौधरी उर्फ सोनू चौधरी आया। जिसके कुछ देर बाद एक पल्सर बाइक पर सवार होकर फुलवरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत मालती गांव निवासी अनिल सिंह का पुत्र प्रभाकर कुमार उर्फ रून-झुन अपने एक अन्य सहयोगी के साथ आया।

जहां से तीनों फ़िर स्कार्पियो गाड़ी नम्बर-बीआर 01 पीजी -3091 पर सवार होकर कहीं गया। जहां से आधे घंटे के अंतराल पर पुनः स्कार्पियो गाड़ी शंकर पार्वती लाइन होटल पर आया। गाड़ी पर सवार अनिल सिंह का पुत्र प्रभाकर कुमार उर्फ रून-झुन ने शंकर पार्वती लाइन होटल के संचालक सुबोध कुमार के पुत्र राजा को बताया कि कृष्णा चौधरी उर्फ सोनू चौधरी को हथियार हेंडिल करते समय गोली लग गया है। गाड़ी में खून लग गया है गाड़ी धोलवा देना चाभी छोड़कर जाते हैं। इसके बाद मालती गांव निवासी अनिल सिंह का पुत्र प्रभाकर कुमार उर्फ रून-झुन अपने पल्सर बाइक पर सवार होकर रवाना हो गया।

Midlle News Content

वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी शंकर पार्वती लाइन होटल पिपरा देवस पहूंचीं जहां स्कार्पियो गाड़ी नम्बर-बीआर 01 पीजी -3091 एन एच 28 किनारे खड़ी थी। स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में ज़ख़्मी मालती गांव निवासी बलराम चौधरी के पुत्र कृष्णा चौधरी उर्फ सोनू चौधरी को बरौनी स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां से बेहतर इलाज हेतु बेगूसराय रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

स्थानीय लोगों, ग्रामीणों एवं अन्य सूत्रों से जानकारी प्राप्त किया जा रहा है कि घटना कहां, कैसे, क्यूं और कब घटी। घटना में किसी की संलिप्तता भी है। वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा डा रविन्द्र मोहन, सदर -2 बरौनी भास्कर रंजन सहित अन्य वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। जिससे मामले की सुक्षमता व अत्याधुनिक तकनीक से भी मामले की छानबीन करने में मदद मिलेगी। मामले में फुलवरिया एवं बरौनी थाना निकटतम से नज़र बनाए रखे हुए है।

वहीं दूसरी ओर आस-पास के क्षेत्रों में यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है पर पूछे जाने पर कोई मूंह तक नहीं खोलता है। वहीं फुलवरिया थाना से थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह, एसआई कामेश्वर सिंह, बरौनी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, एसआई जितेन्द्र सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी लगातार अपडेट ले रहे हैं। वहीं इस संबंध में पीड़ित परिजनों द्वारा फुलवरिया एवं बरौनी दोनों ही में से किसी भी थाने में आवेदन नहीं दिया है। समाचार संकलन तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया है।

वहीं अपुष्ट खबर अनुसार यह कहा जा रहा है कि सुबह में धमकी दी और शाम में गोली मार दिया। वहीं दूसरी ओर घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस कार्यालय बेगूसराय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि मामले में बरौनी थाना पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने तत्क्षण कारवाई करते हुए लाईफ लाईन अस्पताल बरौनी गया। जहां से चिकित्सक ने तब तक जान बचाने के ख्याल से एलेक्सिया अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। वहीं पुलिस ने स्कार्पियो गाड़ी नम्बर-बीआर 01 पीजी 3091 को बरामद कर लिया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एफएसएल टीम बुलाई गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का निर्देश दिया है।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -