रफ्तार ने लील ली जीएनएम की जिंदगी, तेल टैंकर की चपेट में आने से मौके पर हुई मौत

तेज़ रफ़्तार ने लील ली जीएनएम कल्याणी कुमारी की जिंदगी। सड़क हादसा में जीएनएम कल्याणी कुमारी की मौके पर मौत। घटना बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत एनएच 28 पर बरौनी थाना के समीप घटी

0

तेज़ रफ़्तार ने लील ली जीएनएम कल्याणी कुमारी की जिंदगी। सड़क हादसा में जीएनएम कल्याणी कुमारी की मौके पर मौत। घटना बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत एनएच 28 पर बरौनी थाना के समीप घटी

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार ने एक जिंदगी को लील लिया। घटना राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बरौनी थाना के समीप शनिवार को करीब 3 बजे घटित हुई। वहीं बताया जाता है कि अपने स्कूटी पर सवार होकर एनएच 28 के रास्ते बेगूसराय जिले के मंसूरचक पीएचसी में नाईट ड्यूटी पर जा रही जीएनएम कल्याणी कुमारी को आईओसीएल बरौनी से तेल लोड कर तेघड़ा की तरफ़ तेज रफ्तार और अनियंत्रित होकर जा रही छः चक्का तेल टेंकर गाड़ी के चालक ने अपने चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Midlle News Content

घटना की जानकारी पाते ही बरौनी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कामेश्वर कुमार सिंह, थानाध्यक्ष चकिया ओपी दिवाकर प्रसाद सिंह, नगर थाना एवं महिला थाना पुलिस तथा बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता घटनास्थल पर पहुंच कुछ समय के लिए अवरुद्ध हुए सड़क पर से लगे जाम को हटवाया। तथा बरौनी थाना पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लिया। वहीं घटना की सूचना पाते ही परिजनों एवं मंसूरचक पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों पर दुःख का पहाड़ टूट गया। परिजन बरौनी थाना पहुंच शव की शिनाख्त किया। 

बरौनी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। वहीं इस संबंध में अस्पताल कर्मियों ने बताया कि वह अभी नाईट ड्यूटी पर मंसूरचक पीएचसी आ ही रही थी कि बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत एनएच 28 पर तेल टेंकर गाड़ी ने चपेटे में ले लिया जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं मृतका जीएनएम की पहचान अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के करपी पुराण के बघरा गांव निवासी ओमप्रकाश कुमार की 33 वर्षीय पत्नी कल्याणी कुमारी के रूप किया। स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि जीएनएम कल्याणी कुमारी अपने घर से मंसूरचक पीएचसी आ रही थी। यह प्रतिनियुक्ति पर मंसूरचक पीएचसी में थी। विगत दो वर्ष पहले मंसूरचक पीएचसी में योगदान दी थी। मूल रूप से तेघड़ा अस्पताल में पदस्थापित थीं। वह अपने पीछे पति ओमप्रकाश कुमार एवं तीन छोटो दुध मूंहा बच्चे एवं परिवार को अनाथ बनाकर छोड़ चली गई। 

घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रचना कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी सुषमा कुमारी, बीएचएम धर्मेन्द्र कुमार, प्रधान लिपिक राजीव कुमार, एम्बुलेंसकर्मी सहित अन्य पदाधिकारी एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी बरौनी थाना पहुंचे।

बेगूसराय से धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -