शराबबंदी वाले बिहार में भगवान की तरह हर जगह उपलब्ध है शराब, नीतीश जी खुद से थपथपा रहे अपनी पीठ – गिरिराज सिंह

0

डीएनबी भारत डेस्क 

जिस तरह भगवान दिखते नहीं लेकिन हर जगह मौजूद रहते हैं उसी तरह बिहार में नाम की शराबबंदी है लेकिन हर जगह शराब मौजूद है और आज लोग होम डिलीवरी भी कर रहे हैं। फिर भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुले मंच से हमेशा अपनी पीठ थपथपाते रहते हैं कि हमारा काम बोलता है लेकिन कुछ लोग सिर्फ प्रचार प्रसार के बल पर सरकार चलाने में जुटे हुए हैं। उक्त बातें बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा है।

Midlle News Content

दरअसल पिछले दिनों नीतीश ने खुले मंच से कहा था कि कुछ लोग जिनका मीडिया पर पकड़ है वह लोग सिर्फ प्रचार-पसार के सहारे सरकार चला रहे हैं जबकि हम अपने काम के बदौलत सरकार चला रहे हैं और हम नहीं बल्कि हमारा काम बोलता है। गिरिराज सिंह ने सीधे शब्दों में नीतीश पर प्रहार करते हुए कहा आज बिहार में जगह-जगह जहरीली शराब से मौतें हो रही हैं और फिर भी नीतीश कुमार शराबबंदी की सफलता का दावा कर रहे हैं। दूसरी ओर अगर गौर करें तो कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है। आए दिन अपराध की बड़ी-बड़ी घटनाओं को अपराधी अंजाम दे रहे हैं और पुलिस के हाथ खाली हैं। आज विपक्ष तो विपक्ष बल्कि सरकार में सहयोगी दल के लोग भी शराबबंदी पर सवाल खड़े कर रहे हैं और समीक्षा करने की बात कह रहे हैं।

गिरिराज सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से शराब बंदी कानून की समीक्षा भी होनी चाहिए। नीतीश जी का काम कितना बोलता है यह तो आने वाला कूढ़नी चुनाव में जनता उनको बता देगी। फिलहाल उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि अब नीतीश कुमार की विश्वसनीयता लोगों के बीच बिल्कुल खत्म हो चुकी है और अब समय आ गया है कि उन्हें राजनीति से सन्यस दे देना चाहिए। देखा जाए तो अपने बेगूसराय दौड़े के बीच बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार नीतीश कुमार एवं राहुल गांधी पर हमलावर हैं।

बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)

- Sponsored -

- Sponsored -