जनप्रतिनिधियों के आपसी तालमेल की कमी से पंचायत में विकास का काम बाधित जनप्रतिनिधियों ने दबंग मुखिया के खिलाफ खोला मोर्चा
डीएनबी भारत डेस्क
किसी भी पंचायत के विकास का जिम्मा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हाथ में होता है लेकिन बिहार शरीफ प्रखंड के हरगावां पंचायत में आपसी तालमेल नहीं रहने के कारण पंचायत के विकास का कार्य बाधित हो रहा है।
आपको बता दें कि हरगावां पंचायत में मुखिया,पंचायत समिति और जिला परिषद के बीच आपसी तालमेल नहीं होने के कारण इलाके का विकास का कार्य पूरी तरह से बाधित हो गया है। हरगावां पंचायत के पंचायत समिति पिंटु कुमार ने स्थानीय मुखिया को पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव जीते हुए लगभग डेढ़ साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक हम लोगों को एक भी योजना नहीं दिया गया है। जब हम लोग योजना का लाभ लेना भी चाहते हैं तो मुखिया के द्वारा अड़चन लगा दिया जाता है। जिससे जनता के बीच पंचायत समितियों को जवाब देना होता है।
मुखिया की तानाशाही रवैया इतना है कि अगर पंचायत समिति बैठक करने के लिए पंचायत भवन का मांग करते है तो पंचायत भवन के अंदर ताला मार दिया जाता है। जिसके कारण पंचायत समितियो को टेंट लगाकर पंचायत भवन के बाहर बैठक कर विकास संबंधी योजना बनाई गई। हरगावा पंचायत में जनता के द्वारा मुखिया के विरुद्ध योजनाओ में अक्सर शिकायत सुनने को मिलता है। फिलहाल स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा ही मुखिया के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा