भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बेगूसराय जिला परिषद घोर निंदा करती है. पुर्व विधायक अवधेश कुमार राय

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के चमथा एक पंचायत के छोटखुट गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ अनैतिक कार्य करने के उपरांत उसकी निर्मम हत्या करने की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. घटना के बाद प्रशासन द्वारा पुलिस बल को तैनात किया गया है, घटना के बाद लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वही परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बार-बार मांग कर रहे हैं कि घटना में संलिप्त सभी आरोपी को फांसी का सजा दिया जाय जिससे इस तरह की हैवानियत करने वालो के लिए एक सबक है और भविष्य में ऐसी घटना ना हो. घटना के बाद विभिन्न राजनीतिक दल के द्वारा घटना की घोर निन्दा की जा रही है. शनिवार को बछवाड़ा विधान सभा के पुर्व विधायक अवधेश कुमार राय,राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव,जिला महासचिव अरूण यादव, प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो,सीपीएम नेता उमेश कुंवर कवि ने पीड़ित परिवार से मिलने उनके आवास पर पहुंचा.

घटना को लेकर बछवाड़ा के पुर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने कहा कि एक नाबालिग बच्ची जो सही से इस समाज को जान भी नहीं सकी,उसके लिए मां बाप,भाई,चाचा,चाची, दादा को ही अपना भगवान मान रही थी. वैसी मासुम दस वर्षीय बच्ची का दरिंदों ने अपहरण कर अनैतिक कार्य के बाद हत्या कर शव को अपने ही घर में दफन कर दिया.ऐसी घटना की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बेगूसराय जिला परिषद घोर निंदा करती है.यह घटना मानवता को शर्मसार करती है. इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले वहशी दरिंदे को फांसी की सजा भी कम है. उन्होंने कहा कि चमथा गांव ही नहीं बल्कि परोस में रहने वाले कभी इस तरह की घटना को अंजाम देंगे ऐसा कभी लोगों ने सोचा भी नहीं होगा.इस तरह की घटना को अंजाम देने से लगता है कि घटना करने वाले सभी शातिर अपराधी हैं. इस घटना का सरगना चमथा एक पंचायत के पुर्व मुखिया व भाजपा नेता राकेश सिंह है जो पहले भी इस तरह के घटना को अंजाम दे चुके हैं.आज भी इन पर की मुकदमा चल रहा है.उन्होने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार इन लोगों के द्वारा राज्य व राज्य से बाहर लड़कियों का अवैध रॉकेट चलाया जा रहा है. जिस मकान से बच्ची का शव बरामद हुआ है उस मकान की खुदाई की जाय तो और भी नर कंकाल मिल सकता है.

Midlle News Content

वही राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने कहा कि हम महागठबंधन के सभी घटक दल इस घटना की घोर निंदा करते हैं, हम आज पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हैं कि इस घटना में शामिल सभी आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले.उन्होंने कहा कि अपराधी ना तो किसी जाति का और ना किसी धर्म का होता है. अपराधियों के प्रति समाज के लोगों को घृणा करना चाहिए उनका बहिष्कार करना चाहिए तभी हम एक नये समाज की स्थापना संभव है.

वही महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि घटना में संलिप्त आरोपी को स्पीड ट्राइल के तहत जल्द से जल्द सजा दी जाय.मौके पर अखिल भारतीय जनवादी महिला संघ के राज्य महासचिव नीलम देवी,राजद नेता धर्मेन्द्र राय,सीपीएम जिला मंत्री रत्नेश झा,प्रखंड संयोजक अवध किशोर चौधरी,राजद के मुकेश कुमार समेत आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

- Sponsored -

- Sponsored -