बेगूसराय के छात्रों ने थियेटर इवेंट में ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया
डीएनबी भारत डेस्क
भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित 36वीं पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय के छात्रों ने थियेटर इवेंट में ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए नाटक, स्कीट में प्रथम स्थान हासिल किया। इस सफलता पर गणेशदत्त महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राम अवधेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय को यह पहली बार ओवरऑल चैंपियन का खिताब थियेटर मिला है।
वहीं दूसरी तरफ गणेशदत्त महाविद्यालय के बच्चों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से विश्वविद्यालय के साथ-साथ महाविद्यालय का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने आने वाले समय में महाविद्यालय के संस्कृति विभाग को और समृद्ध करने की बात कही। खास करके उन्होंने कलाकारों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिए जाने की बात कही। वहीं महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो कमलेश कुमार ने कहा कि महाविद्यालय जहां अपनी गरिमा को बना कर रखा है।
विश्वविद्यालय को भी इसका लाभ मिलता रहा है, ताकि हमारे बच्चों ने अपनी मेहनत से 36 वीं पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव के थियेटर इवेंट में ओवरऑल चैंपियन का खिताब हासिल किया जो कि अब तक का सबसे बड़ा खिताब है। उन्होंने इसके लिए सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ कुंदन कुमार के कार्य क्षमता की भी प्रशंसा की। खेल पदाधिकारी प्रो जिकरुल्लाह खान ने बच्चों को हौसला अफजाई देते हुए कहा कि बच्चों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। विदित हो कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ व कीट विश्वविद्यालय भुवनेश्वर उड़ीसा द्वारा आयोजित अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए कॉलेज की टीम ने नाटक, स्कीट में जहां प्रथम स्थान हासिल किया।
सुगम संगीत में तृतीय स्थान हासिल किया। सांस्कृतिक समन्वयक डॉ कुन्दन कुमार ने बताया कि सभी बच्चों का चयन अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव के लिए किया गया है। ये सभी बच्चे 23 से 27 फरवरी को जैन विश्वविद्यालय बेंगलुरु में आयोजित युवा महोत्सव में अपनी भागीदारी देंगे। मौके पर प्रो अभिषेक कुन्दन, प्रो रजनीश कुमार, मो इब्राहिम, नाटक के प्रशिक्षक गणेश गौरव, कुणाल कुमार, राहुल कुमार, शिव कुमार, विशाल कुमार, विजेंद्र कुमार, कुणाल कुमार, ऋषि कुमार, आकाश कुमार, संदीप कुमार, साक्षी कुमारी, प्रीति कुमारी, आंचल कुमारी, किशन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
बेगूसराय से धर्मवीर कुमार