डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन में आयोजित प्रशिक्षण का बुधवार को वरीय प्रभारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता मंझौल मनीष भारद्वाज ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीसीएलआर ने प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त जानकारी के बावत पूछताछ किया । तथा उन्हें प्रपत्र में जातीय कोड भरने , डाटा संग्रह करने की जानकारी दिया ।
उन्होंने चार्ज पदाधिकारी , सहायक चार्ज पदाधिकारी , कार्यपालक सहायक एवं फील्ड ट्रेनर से भी आवश्यक जानकारी हासिल कर उपयुक्त निर्देश दिया । बताते चले कि जातीय गणना फेज टू का शुरुआत आगामी 15 अप्रैल से हो रहा है । इसके लिए प्रगणक एवं पर्यवेक्षको को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
बुधवार को दौलतपुर पंचायत वार्ड 7 से 12 तथा फ़फौत पंचायत वार्ड 11 से 15 के लिए नियुक्त प्रगणक एवं पर्यवेक्षको ने भाग लिया। मौके पर चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ राघवेंद्र कुमार व सीओ अमरनाथ चौधरी मौजूद थे ।
बेगूसराय से नीरज कुमार की रिपोर्ट