बेगूसराय के एकंबा गांव में एक गाय के बछड़े का सर मिलने के बाद लोगो आक्रोश, पुलिस मामले की जाँच में जुटी

 

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की गई है हालांकि इसमें किन लोगों का हाथ है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। गौरतलाब है कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी प्रशासन से अपील की थी कि बकरीद के दौरान सामाजिक सौहार्द ना बिगड़े इसलिए प्रशासन को विशेष व्यवस्था करने की जरूरत है तथा सार्वजनिक जगहों पर बकरे की कटाई ना हो ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए।

Midlle News Content

लेकिन आज छौराही थाना क्षेत्र के एकंबा गांव में एक गाय के बछड़े का सर मिलने के बाद लोग आक्रोषित हो गए और धीरे-धीरे बड़ी संख्या में लोग जमा होकर बवाल करना शुरू कर दिया। हालांकि प्रशासन ने चौकशी बरती और मौके पर कई थाना की पुलिस समय रहते पहुंच गई जिससे कि कोई बड़ी घटना होने से बच गई । लेकिन जिस तरह से मामला सामने आया है उसमें कहा जा सकता है कि कहीं ना कहीं प्रशासन के द्वारा बड़ी चूक हुई है।

वही बेगूसराय के बीजेपी विधायक कुंदन सिंह ने भी स्पष्ट शब्दों में कहा है कि बिहार में सरकार रहे या ना रहे लेकिन ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता एक हिंदू होने के नाते हम अपने धर्म से समझौता नहीं कर सकते । गौरतलब है कि आज जब लोगों की आंख खुली तो लोगों ने एकम्बा के एक मंदिर के बगल में एक बछड़े के सर को देखा । तत्पश्चात कानों कान यह खबर पूरे गांव में फैल गई और हिंदू समाज के लोग जमा होने लगे तथा बवाल शुरू कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते हैं बेगूसराय के एसपी मनीष ने तुरंत ही कई थाने को निर्देश दिया और घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश जारी कर दिया । तत्पश्चात पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है । एसपी मनीष ने बताया है की एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है और एफएसएल की टीम आकर अब पुनः पूरे मामले की जांच करेगी और जो भी दोषी होंगे उन पर कई कार्रवाई की जाएगी।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -