गढ़हरा रेलवे क्वार्टर से मिला रेलकर्मी का शव

परिजन ने कहा मांसिक रूप से थे बिमार, डियूटी से आने के बाद क्वार्टर से नहीं निकले ,दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को दी सूचना, परिजन के आने के बाद रेलवे आवास का दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव, भेजा के पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल।

परिजन ने कहा मांसिक रूप से थे बिमार, डियूटी से आने के बाद क्वार्टर से नहीं निकले ,दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को दी सूचना, परिजन के आने के बाद रेलवे आवास का दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव, भेजा के पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल।

डीएनबी भारत डेस्क 

सहायक थाना गढ़हारा क्षेत्र अंतर्गत ईस्टर्न रेलवे कॉलोनी गढ़हरा स्थित बंद पड़े क्वार्टर से एक रेलकर्मी का शव सहायक थाना गढ़हरा की पुलिस ने बरामद किया है। तत्पश्चात पुलिस ने कागजी कार्यवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।

इस संबंध में गढ़हरा थाना पुलिस ने बताया कि मृतक रेलकर्मी की पहचान ग्राम सबलपुर, थाना सोनपुर निवासी 45 वर्षीय लालबाबू राम के रूप में की गई है। मृतक कैरेज एंड डीपो गढ़हरा में ग्रुप डी में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत था। 3 दिन पूर्व शाम के समय लोगों ने उनको कॉलोनी में देखा था।

Midlle News Content

उसके बाद शुक्रवार को जिस रूम में वह रहता था उस रूम से दुर्गंध आने लगी तो लोगों ने शक जाहिर किया कि अंदर कोई शव पड़ा हुआ है। इसकी खबर पुलिस को दी गई। तत्पश्चात मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई।

सूचना पाकर मृतक के परिजन शनिवार को गढ़हरा पहुंचे तब जाकर आरपीएफ गढ़हरा पोस्ट इंस्पेक्टर सुनील पाण्डेय एवं गढ़हरा थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार की उपस्थित में पुलिस बल के द्वारा काॅलोनी आवास का दरवाजा किसी तरह तोड़कर लाल बाबू राम का शव बरामद किया।

मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक लाल बाबूराम कूछ दिनों से मांसिक रूप से बीमार भी थे। हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई हो ऐसा आशंका जाहिर किया गया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही रेलकर्मी के मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा। वहीं स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

- Sponsored -

- Sponsored -