गढ़हरा थानाक्षेत्र राजवाड़ा के इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लाखों के सामान की चोरी

सहायक थाना गढ़हरा क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा इंटरप्राइजेज इलेक्ट्रॉनिक राजवाड़ा कोल्ड स्टोरेज के पास की दुकान में हुई 16 जनवरी देर रात चोरी की घटना।

0

सहायक थाना गढ़हरा क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा इंटरप्राइजेज इलेक्ट्रॉनिक राजवाड़ा कोल्ड स्टोरेज के पास की दुकान में हुई 16 जनवरी देर रात चोरी की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

सहायक थाना गढ़हरा क्षेत्र अंतर्गत राजवाड़ा में 16 जनवरी की देर रात अज्ञात चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लाखों के सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकान के सिलिंग को तोड़कर शातिर चोर ने दुकान के अंदर रखे बैट्री, इनवर्टर, तार, आयरन, हीटर, पंखा और अन्य मंहगे सामान की चोरी की है।

Midlle News Content

इस संबंध में पीड़ित दुकानदार मालिक दुर्गा इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर सहायक थाना गढ़हरा क्षेत्र राजवाड़ा वार्ड 3 निवासी संतोष कुमार ने बताया कि रोज की तरह जब 17 जनवरी की सुबह 10:00 बजे दुकान खोला तो वह दंग रह गये। दुकान में रखा हुआ समान बिखरा हुआ था। दुकान का छत का एलवेस्टर हटा हुआ था और उपर मोटे रस्पसे बंधे थे।

घटना की सूचना पीड़ित दुकानदार ने गढ़हरा थाना को दी एवं उन्होंने लिखित आवेदन के माध्यम से बताया कि दुकान से लाखों के सामान की चोरी हुई है जिसमें सिलिंग पंखा 05 पीस अनुमानित मूल्य- 8 हजार, आर्यन 07 पीस मूल्य- 4 हजार 2सौ, इनवर्टर मशीन 2 पीस मूल्य -12 हजार, एलईडी टीवी 2 पीस मूल्य- 18 हजार, हीटर 3 पीस मूल्य-6 हजार, 1 तार बंडल’ 5 पीस मूल्य- लगभग 11 हजार, बैट्रीक 7 पीस मूल्य – लगभग 59 हजार, एचडीएफसी बैंक सोएप मशीन की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा की गई है।

इधर चोरी की इस घटना से सहायक थाना क्षेत्र गढ़हरा के राजवाड़ा क्षेत्र में व्यवसायियों एवं आमलोगों में दहशत का माहौल है। वहीं पीड़ित दुकानदार एवं स्थानीय लोगों ने गढ़हरा थाना पुलिस से अविलंब कार्यवाई की मांग की है।

- Sponsored -

- Sponsored -