खोदावंदपुर के गार्गी पाठशाला नारायणपुर के बच्चों के साथ होली सेलिब्रेट, सीडी फोर्ट परिसर में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड स्थित गार्गी पाठशाला नारायणपुर में शुक्रवार को होली फेस्टिवल सेलिब्रेट किया गया. इस कार्यक्रम में गार्गी वाचकन्वी-प्राचीन भारतीय दार्शनिक कौन थी और क्यों प्रसिद्ध थी तथा होली के त्यौहार का क्या महत्व है, इस विषय पर चर्चा की गयी।मौके पर बच्चों ने होली से संबंधित कविता प्रस्तुत किया तथा होली गीत के साथ रंग, गुलाल का आदान-प्रदान भी किया गया.

Midlle News Content

बच्चों के बीच होली टी-शर्ट, रंग, गुलाल, ड्राई फ्रूट्स का वितरण भी किया गया. साथ ही होली में विशेष रूप से प्रसिद्ध और प्रचलित मालपुआ, दही बड़ा, मिक्सर, जूस आदि व्यंजनों का आनन्द उठाया गया. कार्यक्रम में सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर के कुछ छात्राओं ने होली गीत और नृत्य से होली का पूरा समा बांध दिया.

मौके पर सभी महिला शिक्षिकाओं और छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा विशेष अतिथि के रूप में विद्यालय के निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने बच्चों के साथ भरपूर आनंद उठाया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।वहीं चेयरपर्सन मंजू सनगही ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में इस तरह के कार्यक्रम में वह हमेशा आगे बढ़- चढ़कर भाग लेते रही है.

कार्यक्रम में समाजसेवी अरुण कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह और विद्यालय के सभी शिक्षक ने प्रसन्नचित होकर भाग लिया और सबों ने इस कार्यक्रम की सराहना की. गार्गी पाठशाला के बच्चों के साथ होली मिलन समारोह को लोगों ने काफी सराहा।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -