तेघड़ा प्रखण्ड कार्यालय परिसर में 11 सूत्री माँगों को लेकर भाकपा का रोषपूर्ण धरना

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के तेघड़ा में वास, भूमिहीन और कटाव से विस्थापित परिवारों के लिये जमीन या रूपया का प्रबंध करने, लंबित पर्चा धारियों के आवेदन पत्रों को जांचोपरांत अविलंब पर्चा निर्गत करने, नगर परिषद और ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी जमीन चिन्हित कर शिक्षा एवं स्वास्थ्य का प्रबंध करने सहित 11 सूत्री माँगों को लेकर शनिवार को भाकपा ने तेघड़ा प्रखण्ड कार्यालय पर रोषपूर्ण धरना दिया।

Midlle News Content

पूर्व प्रखण्ड प्रमुख रामस्वार्थ सहनी की अध्यक्षता में आयोजित धरना में विभिन्न पंचायतों से सैकड़ों किसान, मजदूर एवं महिलाओं ने भाग लिया। धरना को संबोधित करते हुये किसान नेता दिनेश सिंह ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। अपराध चरम सीमा पर है वहीं हर सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।

भाकपा नेता जुलुम सिंह ने कहा कि अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज के नाम पर लूट मची है। उन्होंने ठप पड़े नल जल योजना को दुरुस्त करने, राशन कार्ड से वंचितों को राशन कार्ड देने और लंबित कन्या विवाह योजना का अविलंब निष्पादन करने की माँग सरकार से की।

धरना को अंचलमंत्री परमानंद सिंह, पूर्व मुखिया अशोक सिंह, सनातन सिंह, प्रदीप कुमार चिंटू, पूर्व उप प्रमुख रंजीत कुमार सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। अंत में धरनार्थियों के शिष्टमंडल ने बीडीओ को माँगों का  ज्ञापन सौंपा।

बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -