पुलिस को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा और अफरा-तफरी मची रही विरोध में पत्थरबाजी की गई और पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश में दो तस्कर जख्मी
डीएनबी भारत डेस्क
बड़ी खबर बिहार के बेगूसराय से सामने आ रही है जहां एक बार फिर बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है हथियार की सूचना पाकर छापेमारी करने पहुंची पुलिस को भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है।
इस दौरान पुलिस को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा और अफरा-तफरी मची रही विरोध में पत्थरबाजी की गई और पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश में दो तस्कर जख्मी बताए जा रहे हैं। जबकि पुलिस कुशलता का परिचय देते हुए बाल-बाल बच निकले हैं।
पुरा मामला सहायक थाना सिंघौल क्षेत्र अंतर्गत उलाव स्थित अहलूवालिया कॉलोनी की है। तस्कर की पहचान सिंघौल ओपी क्षेत्र अन्तर्गत अहलूवालिया कॉलोनी निवासी स्वर्गीय उपेंद्र सिंह के पुत्र विकास कुमार एवं सुभाष कुमार के रूप में बताए जा रहे हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते गुरुवार की देर रात्रि हथियार की सूचना पर पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची थी जहां लाखो रुपए मूल्य के भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। इस दौरान तस्करों के द्वारा काफी विरोध का सामना पुलिस को करना पड़ा और पत्थर भी बरसाए गए जबकि पुलिस घेराबंदी कर उसकी गिरफ्तारी के लिए डटे रहे और मकान से छलांग लगाकर भाग रहे दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर यह कार्रवाई की गई जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।।फिलहाल पुलिस दोनों आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट