गंगा स्नान करके लौट रही स्कूटी सवार महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, विरोध में लोगों ने जमकर काटा बवाल
लखीसराय में सिमरिया से गंगा स्नान करके लौट रही स्कूटी सवार महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, विरोध में लोगों ने जमकर काटा बवाल, एएसपी और एसडीओ के नेतृत्व में भारी पुलिस बलों के बल प्रयोग के बाद स्थिति पर पाया जा सका काबू
लखीसराय में सिमरिया से गंगा स्नान करके लौट रही स्कूटी सवार महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, विरोध में लोगों ने जमकर काटा बवाल, एएसपी और एसडीओ के नेतृत्व में भारी पुलिस बलों के बल प्रयोग के बाद स्थिति पर पाया जा सका काबू
डीएनबी भारत डेस्क
लखीसराय : बीती देर शाम लखीसराय जिले के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या -30 के हसनपुर निवासी दवा कारोबारी अमित सागर की पत्नी अपने पति, जो पेशे से LIC एजेंट है, के साथ सिमरिया घाट से गंगा स्नान कर लखीसराय बाईपास मार्ग से स्कूटी पर सवार होकर अपने घर जा रही थी कि पचना रोड बाईपास के निकट एक हाइवा ट्रक और स्कूटी के आमने- सामने टक्कर हो जाने से के मौके पर ही 35 वर्षीय बेबी कुमारी नामक महिला की दर्दनाक मौत हो गई!
बताते चलें की राष्ट्रीय राजमार्ग -80 से होते हुए जमुई मोड़ तक जोड़ने वाली बाईपास रोड में आये दिन सड़क दुर्घटना की घटनायें सामने आती रहती है! चौराहे पर गोलंबर आदि का निर्माण नहीं होने से प्रायः दुर्घटना होती रहती है, यही कारण है कि दुर्घटना के उपरांत आम लोगों ने जबरदस्त बवाल काटा और आगजनी की तथा सरकार विरोधी नारे लगाए, जानकारी के अनुसार उपद्रवियों के हंगामे से कुछ पुलिस वालों को भी चोटें आई है!