बछवाड़ा के झमटिया गंगा घाट पर चैतवारणी को लेकर गंगा स्नान के लिए जुटी श्रद्धालुओं की भीड़

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के झमटिया धाम गंगा घाट पर रविवार को चैतवारणी को लेकर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। गंगा घाट पर सुबह से हजारो श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए घाट पहुंचने लगे थे। श्रद्धालुओं की भीड़ दिन भर बछवाड़ा स्टेशन रोड से लेकर बाजार व झमटिया ढ़ाला तक देखने को मिला।

Midlle News Content

श्रद्धालुओ विभिन्न निजी वाहन, टेंपू,भाड़े की वाहन से आने के कारण एनएच 28 के दोनों किनारे वाहनों की ललाइन लगी रही। वही एनएच 28 सड़क से गुजरने वाली छोटी बड़ी वाहन का आवागमन भीड़ के कारण धीरे धीरे हो रहा था। झमटिया धाम गंगा घाट पर समस्तीपुर, दरभंगा,मधुबनी समेत मिथिलांचल इलाके से आने वाली सभी ट्रेन पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।

दूर दराज से आये हुए श्रद्धालु गंगा स्नान कर विभिन्न मंदिरों में पूजा-पाठ कर गंगा जल लेकर अपने-अपने घरो के लिए प्रस्थान कर रहे थे। मंदिर के पुजारी पंडित बैजनाथ झा ने बताया कि हिंदू सनातन धर्म परंपरा के अनुसार आज के ही दिन भगवान वरुण का अवतरण हुआ था। उसी दिन से हिंदू सनातन धर्म प्रेमी श्रद्धालु चैतवारनी के दिन गंगा स्नान कर भगवान वरुण को गंगा जल का अर्घ देते हुए पूजा अर्चना करते हैं और अपने सारे कष्टों के निवारण की फरियाद करते हैं। भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोई सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी।

बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -