गंगा नदी के भीषण कटाव से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल, भाकपा विधायक ने किया कटाव स्थल का निरीक्षण
तेजी से हो रहे कटाव के चलते भगवानपुर चक्की गाँव का अस्तित्व खतरे में
गंगा नदी के भीषण कटाव से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल, भाकपा विधायक ने किया कटाव स्थल का निरीक्षण
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखण्ड अन्तर्गत भगवानपुर चक्की गाँव के समीप गंगा नदी के भीषण कटाव से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। तेजी से हो रहे कटाव के चलते भगवानपुर चक्की गाँव का अस्तित्व खतरे में है। वहीं सरकारी महकमा इससे बेखबर बना हुआ है। कटाव की भयावह स्थिति को देखते हुये शनिवार को तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने भगवानपुर चक्की गाँव पहुँचकर कटाव स्थल का निरीक्षण किया तथा कटाव से उत्पन्न स्थिति पर चिन्ता व्यक्त किया।
उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर कटाव की रोकथाम के लिये आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। मौके पर भाकपा अंचलमंत्री परमानन्द सिंह, पूर्व मुखिया अशोक सिंह, सोपल सिंह, मो0 हसमत उर्फ बालाजी, बबन सिंह, मो0 जैनुल, मो0 ऐनुल, मो0 शकील सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। बताते चलें कि इससे पूर्व कटाव की रोकथाम के लिये बिहार सरकार द्वारा उक्त गाँव में कटाव निरोधी कार्य किये थे किंतु वह नकारा साबित हुआ।
बेगूसराय से संवादाता शशि भूषण भारद्वाज