बेगूसराय के बछवाड़ा एनएच 28 पर बड़ा हादसा होते होते टला,गैस सिलेंडर लदी ट्रक एवं दो अन्य ट्रक में आमने-सामने टक्कर, चालक बुरी तरह जख्मी
ट्रक चालक अंदर ही फस गया जिसे स्थानीय लोगों एवं प्रशासन के द्वारा काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया ।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक बड़ा हादसा होते होते उसे वक्त टल गया जब गैस सिलेंडर लदी ट्रक एवं दो अन्य ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई । हालांकि इस घटना के बाद गैस सिलेंडर लदे ट्रक का ड्राइवर ट्रक के अंदर ही फस गया जिसे स्थानीय लोगों एवं प्रशासन के द्वारा काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया । घटना बछवारा थाना क्षेत्र के एन एच 28 झमटिया ढाला की है ।
मिली जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर लदी ट्रक बेगूसराय की ओर से समस्तीपुर की ओर जा रही थी और इसी वक्त बछवारा थाना क्षेत्र के एन एच 28 पर लगे बैरिकेडिंग के नजदीक अचानक कोहरे की वजह से ट्रक ने ब्रेक लिया तभी पीछे से आ रही ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी । इसी क्रम में सामने से आ रही एक ट्रक भी गैस सिलेंडर लदी ट्रक से टकरा गई जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।
गनीमत रही की सिलेंडर ब्लास्ट नहीं हुआ अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही बछवारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई एवं हाईबा तथा स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक ड्राइवर को बाहर निकला जिसे इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया है। फिलहाल प्रशासन के द्वारा जाम हटाने की कोशिश की जा रही है।
डीएनबी भारत डेस्क