नालंदा ब्लास्ट की जांच करने पहुंची एफएसएल की टीम,जांच में मिले कई साक्ष्य
एफएसएल की टीम जांच के दौरान घटनास्थल से कई अहम सुराग अपने साथ जांच के लिये अपने साथ ले गई है।
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार थाना क्षेत्र इलाके के पहाड़ा पूरा मोहल्ले में हुए ब्लास्ट मामले की जांच करने एफएसएल पटना की टीम बिहारशरीफ पहुंची। गौरतलब है कि जिलाधिकारी शशांक शुभंकर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर एफएसएल की टीम को पहाड़पूरा इलाके बुलाई गई है।
जहां एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकियों से मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि घटनास्थल पर पूर्व से ही खून के धब्बे और कुछ बारूद के देखे गए थे। एफएसएल की टीम जांच के दौरान घटनास्थल से कई अहम सुराग अपने साथ जांच के लिये अपने साथ ले गई है। वही घटनास्थल पर मौजूद सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने कहा कि एफएसएल की टीम जांच करने पर पहाड़ पूरा गांव पहुंची है और घटनास्थल पर जांच कर रही है।
वहीं एफएसएल की टीम में शामिल जांच अधिकारी ने कहा कि मौके पर से कई अहम साक्ष्य मिले हैं जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। गौरतलब है कि पटना से 2 सदस्य टीम ब्लास्ट मामले की जांच करने पहाड़पूरा गांव पहुंची थी।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा