सरकार में अधिकारी,नेता,माफिया और दलाल सुरक्षित हैं,आम गरीबों को देखने बाला कोई नही-पप्पू यादव
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के दहिया कमलापत में हुई गोली कांड के पीड़ित परिवार से मिलने जनअधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव पहुँचे। वे कमलापत मुशहरी पहुँच कर पूरी घटना की जानकारी ली साथ ही पीड़ित परिवार के घर में घुस कर घर व रहन सहन की स्थिति का जायजा लिया ।
वही इस अवसर पर कहा कि इस पीड़ित परिवार को सब्जी अंडा या मछली के दुकान को खोलने के लिए 15 हजार रुपया दे रहे हैं और मृतक के बेटी की शादी में 50-50 हजार रुपये हम देगें । साथ ही इनका केश भी हम लड़ेगें । उन्होंने कहा कि अब ये बेटी मेरी बेटी है। इन को कोई भी छु कर देख ले उन्हें हम से युद्ध करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गुस्से में इन गरीबों से गलती हो गई तो पुलिस तंग न करें।
उन्होंने कहा कि हम इस हत्या कांड का स्पीडी ट्रायल चलाकर हत्यारे को सजा दिलाने एवं 4 लाख मुआवजा देने की मांग राज्यसरकार से करते हैं। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों पर जो केश हुआ है उसके लिए उनके तरफ से न्ययालय में हम लड़ेगें।पप्पू यादव यादव ने स्थानीय सांसद विधायक, एवं एमलसी पर भी आक्रोश जताया। वही कहा कि जाति धर्म मजहब के आधार पर ही क्रिमनल को तजव्वो दिया जाएगा क्या ।
गरीबों को बोलने की आजादी नही है क्या, उन्होंने कहा कि इस सरकार में अधिकारी,नेता,माफिया और दलाल सुरक्षित हैं।आम गरीबों को देखने बाला कोई नही। मौके पर पिंटू यादव , जिला अध्यक्ष संजय यादव ,प्रदेश महासचिव सीताराम सिंह केसरी और दिलीप सिंह ,भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष नीरज यादव ,जिला सचिवअभिराम चौरसिया ,युवा नेता, अनुज चौरसिया, आदि उपस्थित थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवादाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट