दक्षिण कोरिया से 108 बौद्ध भिक्षुओं का दल कड़ी सुरक्षा के बीच पैदल पहुंचा नालंदा
भारत एवं दक्षिण कोरिया के मधुर संबंध स्थापित करने, बौद्ध संस्कृति का प्रसार करने एवं शांति का संदेश को फैलाने को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित है।
भारत एवं दक्षिण कोरिया के मधुर संबंध स्थापित करने, बौद्ध संस्कृति का प्रसार करने एवं शांति का संदेश को फैलाने को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित है।
डीएनबी भारत डेस्क
दक्षिण कोरिया के 108 बौद्ध भिक्षुओं का दल आज कड़ी सुरक्षा के बीच पैदल नालंदा पहुंचा। नालन्दा पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। सांगवोल सोसाइटी द्वारा आयोजित इस पैदल यात्रा के दौरान बौद्ध भिक्षु नालंदा के बौद्ध स्थलों का परिभ्रमण किया। इस दौरान राजगीर के वेणुवन, गृद्ध कुट पर्वत का भ्रमण किया।
भारत एवं दक्षिण कोरिया के मधुर संबंध स्थापित करने, बौद्ध संस्कृति का प्रसार करने एवं शांति का संदेश को फैलाने को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित है। इस पैदल यात्रा में बौद्ध भिक्षु उन सभी स्थलों पर जा रहे हैं जो भगवान बुद्ध से जुड़ा हुआ है। यह पैदल यात्रा सारनाथ से शुरू हुई थी जो बिहार होते हैं नेपाल के लुंबिनी तक जाएगी।
नालंदा संवाददाता ऋषिकेश