शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा एवं नगर निकाय चुनाव को लेकर एक्शन में बखरी पुलिस

बखरी पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर समूचे नगर के प्रमुख चौक चौराहों व बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया फ्लैगमार्च, अपराधियों एवं शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित -एसडीपीओ चंदन

0

बखरी पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर समूचे नगर के प्रमुख चौक चौराहों व बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया फ्लैगमार्च, अपराधियों एवं शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित -एसडीपीओ चंदन

डीएनबी भारत डेस्क 

गुरुवार की शाम एसडीपीओ बखरी चंदन कुमार,  इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ स्थानीय अम्बेडकर वैष्णवी दुर्गा मंदिर से लेकर अनुमंडल चौक तक शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा एवं नगर परिषद चुनाव संपन्न को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर  फ्लैगमार्च निकाला। फ्लैग मार्च के दौरान एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि बखरी पुलिस द्वारा दुर्गा पूजा एवं नगर परिषद चुनाव के मद्देनजर मेला पंडालों में किसी भी तरह की राजनीतिक भाषण व चर्चा लाउडस्पीकर पर करने पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। जिसके लिए के लिए बखरी के तीनों मेला संचालन समिति के सदस्यों को सख्त निर्देश दिये गये हैं।

Midlle News Content

वहीं बखरी डीएसपी चंदन कुमार ने कहा इस दौरान समाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों असामाजिकतत्वों, मनचले, अपराधिक मामलों में फरार अपराधियों, लहेरियाकट बाईक रेसर गैंग, चैन स्नेचर गैंग की गिरफ्तारीके लिए स्पेशल टीम गठित की गई है। वहीं उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर को तीनों तरफ से बेरिकेटिंग किया जाएगा जिससे दूरदराज से आने वाले महिलाओं, अन्य श्रद्धालुओं को सुबिधा मुहैया हो। मेला के दिनों से ई रिक्शा, व सभी तरह के बड़े वाहन को शहर में प्रवेश करने पर रोक लगा दी जाएगी। इसके लिए नगर प्रशासन को कार्यवाई के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ शहर से दूर अन्य जगहों पर पार्किंग के लिए जगह चिन्हित किया जा रहा है। ताकि मेला देखने आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर टाइगर मोबाइल गश्ती दल के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण और चिन्हित जगहों पर महिला एवं पुरूष पुलिस के साथ पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाजार के पंडालो व मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे से भी निगहबानी की जायेगी। बखरी पुलिस शांति व्यवस्था एवं मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तत्पर है।

बखरी, बेगूसराय से अमित पोद्दार 

- Sponsored -

- Sponsored -