नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, वातावरण में नप बीहट चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च

0

निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, वातावरण में नप बीहट चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च

 

डीएनबी भारत डेस्क 

नगर निकाय आम चुनाव 2022 लेकर चुनाव आयोग एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बेगूसराय रोशन कुशवाहा के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन कराने, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, सौहार्दपूर्ण वातावरण में नगर परिषद बीहट का चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर शुक्रवार को दोपहर बाद जिला प्रशासन की पूरी कुनबा बरौनी प्रखण्ड के नगर परिषद बीहट क्षेत्र में विभिन्न छोटी बड़ी, मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च किया।

Midlle News Content

फ्लैग मार्च में निर्वाची पदाधिकारी नप बीहट सह सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह, डीएसपी मुख्यालय निशित प्रिया, सदर एसडीपीओ अमित कुमार, बरौनी बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, सीओ सुजीत सुमन, इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, थानाध्यक्ष चकिया ओपी दिवाकर प्रसाद सिंह, एफसीआई ओपी पल्लव, गढहारा ओपी प्रतोष कुमार, जीरोमाइल ओपी चन्दन कुमार, एस आई बरौनी थाना कामेश्वर कुमार सिंह, पीएसआई साक्षी, प्रिया कुमारी, अमोद रंजन, अमन कुमार , मृत्युंजय कुमार यादव दलबल के साथ बरौनी थाना मुख्यालय से प्रस्थान कर एन एच 28 के रास्ते जीरोमाइल रेलवे ओवरब्रिज होते हुए असुरारी रेलवे गुमटी होते हुए असुरारी गांव, असुरारी स्कूल होते हुए अवध तिरहुत सड़क के रास्ते बरौनी थाना, प्रखण्ड मुख्यालय परिसर का भ्रमण करते हुए बरौनी डेयरी रोड के रास्ते पिपरा देवस, मालती ठकुरीचक राजवाड़ा कील गढहारा, गढहारा, सिमरिया, सुदामा स्थान, शितला मंदिर, बीहट क्षेत्र, मल्हीपुर मस्जिद चौक, चकिया नया टोला, पुराना टोल होते हुए एनएच 31 सड़क होते हुए सिमरिया घाट, मल्हीपुर विष्णुपुर चांद, एफसीआई ओपी, हर्ल कारखाना, रेलवे गुमटी होते हुए एन एच 31 के दोनों तरफ होते हुए बीहट चांदनी चौक, बीहट बाज़ार, रिफाइनरी रोड, रेल ट्रेक किनारे होते हुए बीहट गांव के मुख्य मार्गों को होते हुए पुनः एन एच 31 सड़क होते हुए पैट्रोल पम्प, गैस पम्प, लकड़ी मील होते हुए रतन चौक के पास दोनों तरफ़ होते हुए एनएच 31 के रास्ते बीहट से जीरोमाइल सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय पहूंचा।

इस दौरान असमाजिक तत्वों, समाज में क़ायम सौहार्दपूर्ण वातावरण में खलल डालने वालों, मतदान को लेकर किसी भी तरह की अपभ्रंश फैलाने वालों जैसे तत्वों एवं अपराधियों के मनोबल पर नकेल कसने तथा अपराधियों के बीच दहसत फैलाया गया। ताकि आम चुनाव 2022 नगरपालिका बिहार सरकार के नगर परिषद बीहट क्षेत्र में आगामी 18 दिसम्बर 22 को होने वाले चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराई जाए। मतदाताओं को किसी भी तरह का प्रलोभन देकर अथवा भय दिखाकर मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लेने एवं अपने पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाने वालों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह ने बताया कि बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत नप बीहट के 37 वार्डों में आगामी 18 दिसम्बर 22 को मतदान होगा। जिसको लेकर जिला प्रशासन पुरी तैयारी कर लिया है। इसी कड़ी में फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। वहीं एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया की क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई मतदाताओं को दिक्कत नहीं हो वह निर्भीक होकर मतदान केंद्र तक पहूंचें व अपना मतदान कर सकें आम निर्वाचन चुनाव नप बीहट में। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है ताकि परिंदा भी पर नहीं मार सके। आम चुनाव के साथ -साथ खासकर सीमावर्ती इलाकों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

बेगूसराय से धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -