ब्रेकिंग – बेगूसराय में लूटपाट करने के दौरान बदमाशों ने दुकान के कर्मचारी को मारी गोली, हालत गंभीर

0

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में अपराधियों का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया जहां एक टाइल्स दुकान के कर्मचारी को लूटपाट करने के दौरान सरेशाम गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली चलते ही उस जगह काफी देर तक भगदड़ स्थिति उत्पन्न हो गया और अपराधी हथियार से फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया।

घायल अवस्था में उस जगह से टाइल्स दुकान के कर्मचारी को उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के कपस्या चौक स्थित एनएच 31 के पास की है। घायल टाइल्स दुकानदार कर्मचारी की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी गांव के रहने वाले बाल गोविंद सिंह का 45 वर्षीय पुत्र राम सुमिरन सिंह के रूप में की गई है।

Midlle News Content

परिजनों ने बताया कि कपस्या चौक स्थित टाइल्स दुकान में कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। जब रामसुमिरन सिंह टाइल्स दुकान पर खड़े थे। उसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने टाइल्स दुकान में लूटपाट करने लगा तभी इसका विरोध राम सुमिरन के द्वारा किया गया तो अपराधी अंधाधुन फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसमें राम सुमिरन सिंह को दो गोली पेट में जा लगी। गोली चलते ही दुकान में बैठे कर्मचारी और वहां पर मौजूद लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गया और अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया। फिलहाल नगर थाने के पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)

- Sponsored -

- Sponsored -