आग से बचाव को लेकर चलाई गई जागरूकता शिविर, लोगों ने सीखे गुर

 

फायर ब्रिगेड स्टेशन बरौनी द्वारा गुरुवार को बढ़ते आगजनी की घटनाओं को लेकर बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत पपरौर गांव में ऑनसाइट मॉकड्रिल आयोजित किया गया है। मॉकड्रिल के माध्यम से अग्निशमन पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि खाना बनाते समय काफी सावधानी बरतनी चाहिए। सुबह में 8 बजे से पहले तथा शाम में 6 बजे के बाद ही खाना बनाएं। लकड़ी व गोयठा, पत्ता, सरसों की सोनी आदि जलावन से खाना बनाते समय एक बाल्टी पानी अवश्य रखें।

ध्यान रहे कि खाना बनाने वाले व्यक्ति उस समय सूती वस्त्र का प्रयोग करें। पदाधिकारियों ने फसलों की दमाही/ दौनी के दौरान थ्रेसर चालकों को काफी सावधानी बरतनी की सलाह देते हुए कहा कि दो बड़े ड्रामों में भरकर पानी रखें तथा एक ड्रामों में बालू अवश्य रखें ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर तत्काल आग पर छिड़काव कर आग को बढ़ने से रोक सकते हैं।

Midlle News Content

साथ ही ससमय अग्निशमन बरौनी को सुचित करते हुए घटनास्थल तथा मार्ग बताएं। इससे आगजनी की बड़ी घटनाएं पर रोक लगाई जा सकती है। बड़ी क्षति होने से बचाया जा सकता है। आगजनी की घटना घटित होने पर बच्चे एवं बुढ़े को इससे दूर रखें। बच्चों के हाथ में माचिस और लाइटर किसी भी परिस्थिति में नहीं दें। वहीं इस संबंध में जानकारी देते पपरौर पंचायत वार्ड संख्या -09 के वार्ड सदस्य अरविंद पासवान ने बताया कि अग्निशमन बरौनी द्वारा मॉकड्रिल आयोजित कर आग से सुरक्षा, आगजनी की घटनाओं के समय धैर्य बनाए रखने और सावधानी बरतने, आग के प्रकार और उसे बुझाने के उपाय, बिजली की आगों में बिजली कटने से पहले तक किसी भी तरह से पानी डालने का प्रयास नहीं करना चाहिए। गैसों के आगजनी, गैस सिलेंडर में आग लगने, गैस सिलेंडर फटने पर उत्पन्न होने वाली स्थिति से निपटने के लिए उपाय बताए।

फसलों के आग से संदर्भित भी जानकारी दिए। इससे पपरौर पंचायत वासी काफी लाभान्वित और जागरूक हुए। मौके पर मो अफसर, मो जाहिद, कृष्णा, मो ज़मीर, मो आजाद सहित अन्य उपस्थित थे।

बरौनी, बेगूसराय से धर्मवीर कुमार

- Sponsored -

- Sponsored -