अलाउद्दीन हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज, एफएसएल जांच रिपोर्ट का इंतजार

0

 

डीएनबी भारत डेस्क

बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिंगदाहा गांव वार्ड संख्या -09 में बीते 26- 27 जनवरी की रात करीब दो बजे घटित हुई गोलीकांड के मामले में 62 वर्षीय मृतक मो अलाउद्दीन की 55 वर्षीय पत्नी हाजरा बेगम ने पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार के समक्ष दिए अपने बयान में पुलिस को घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बतातीं हैं कि वह घटना के रात अपने पति मो अलाउद्दीन के साथ एक करकट के घर में सोए हुए थे। रात में हम शौचालय के लिए एक बार बाहर गए हुए थे। और फिर आकर सो गए थे।

Midlle News Content

इस के बाद घर में हमें दुर्गंध आया और झट से अपने पति को उठाने लगी तब देखे की घर का लाईट बुझा हुआ है और एक व्यक्ति घर से बाहर निकल कर भाग रहा है। तभी मैं पहले घर के बाहर निकली और भागने वाले उस व्यक्ति के पैरों में लटक गए। लेकिन वह धक्का देकर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया, जिससे हम पहचान नहीं सकी। फिर हमने घर के अन्दर आया तो पाया कि पति मो अलाउद्दीन के मूंह पर तथा आसपास में खून लगा हुआ है। रोते बिलखते हुए हमने हल्ला चिल्ला किया तो आसपास के लोग जमा हुए और कहा कि इनके कन पट्टी में गोली लगी हुई है। तब हमने एक बेटे को फोन कर घटना के बारे में बताई। वहीं लोगों ने हमें समझा बुझाकर इधर किया तथा घटना की जानकारी पुलिस को दिए।

खबरों के मुताबिक दोनों पति पत्नी घर में सोए हुए थे जब वारदात हुई थी। पहले समाज को बताई की हमारा सौतेला बेटा ही बाप को मरवाया है। फिर पुलिस को दिए बयान में कही है कि भागने वाला अज्ञात लोगों ने गोली मारी है जिससे हमारे पति मो अलाउद्दीन की मौके पर मौत हो गया। फिर लोगों में यह भी चर्चा में बात सामने आई है कि एक बार कुछ समय पहले मो अलाउद्दीन एक जमीन बेचे थे और फेरी कर एवं रुई धून रजाई, तोसक बनाकर उससे आए पैसे से अपना जीविका चला रहे थे। और दुसरी पत्नी के दोनों लड़कियों को कुछ रुपया दिए हैं। फिर दुसरे जमीन जो सिंगदाहा में लिची गाछी के समीप है को बेचने की तैयारी में लगे हुए थे। जिस पर वर्तमान में बर्फ फैक्ट्री संचालित है। जो जमीन वह लिज़ पर दिए हुए हैं। वहीं इस जमीन की रजिस्ट्री की कार्रवाई होती की इससे पहले ही घर में घुसकर अपराधियों ने उसे मौत की घाट उतार दिया।

लोगों में यह भी चर्चा है कि वैसी संपत्ति किस काम की जब सौहर ही नहीं रहे तो। सौहर रहेगा तो लोग सड़क किनारे झोपड़ी भी नहीं सही साड़ी घेरकर जन्नत से बेहतर जिन्दगी जी लेगा। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार ने बताया कि मामले में थाना कांड संख्या- 39/23 में मृतक मो अलाउद्दीन के 55 वर्षीय पत्नी हाजरा बेगम के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कप्तान बेगूसराय के निर्देश पर एफएसएल भागलपुर रेंज की दो सदस्यीय टीम भी घटनास्थल से नमूना संग्रह किया है। वहीं मामले के बारे में पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामला अभी अनुसंधान अंतर्गत है तथा एफएसएल भागलपुर रेंज एवं सदर अस्पताल बेगूसराय के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने और कांड के अनुसंधान पूरी होने के बाद ही कांड का खुलासा होगा। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। मामले पर वरीय पुलिस पदाधिकारी तथा स्थानीय पुलिस पदाधिकारी निकटतम से नज़र बनाए हुए हैं। पुलिस कई बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

बेगूसराय से धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -