बछवाड़ा के बैंक बाजार में अज्ञात चोरों ने लक्ष्मी ज्वेलर्स का ताला तोड़कर पचास हजार रुपये से ज्यादा की जेवरात चोरी

0

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित बैंक बाजार बछवाड़ा में मंगलवार की रात अज्ञात चोरो ने लक्ष्मी राज ज्वेलर्स की दुकान में सेंधमारी कर हजारों रुपये के जेवर लेकर फरार हो गया।

गोधना पंचायत के गोधना गांव निवासी लक्ष्मी सहनी का पुत्र सुबोध कुमार सहनी ने बताया कि रानी एक पंचायत के बैंक बाजार में लक्ष्मी राज ज्वेलर्स की दुकान है जहां प्रत्येक दिन दुकान खोलकर ज्वेलरी बेचने का काम करते हैं। मंगलवार की शाम दुकानदारी समाप्त कर शाम के समय दुकान बंद कर हम अपने घर गोधना चले गये।

Midlle News Content

बुधवार की सुबह जैसे ही दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि दुकान के पीछे का दरवाजा टुटा हुआ है और साथ ही दुकान में लगा ताला टूटा हुआ है जब दुकान के अंदर गए तो दुकान में रखे लॉकर का ताला टुटा हुआ था और दुकान में रखा समान इधर उधर बिखरा पड़ा था। चोरी की को लेकर दुकानदार अपने दुकान के समीप ही रोने लगा। रोने की आवाज सुनकर आस परोस के दुकानदार जमा हो गये।

दुकानदार ने बताया कि अज्ञात चोरों ने पीछे के दरवाजे को तोड़ते हुए दुकान में प्रवेश कर दुकान में रखा लॉकर का ताला तोड़कर लॉकर में रखा सोना का नथीया व पांच सौ ग्राम चांदी से निर्मित ग्लास,कटोरा व अन्य जेवर समेत करीब पच्चास हजार रूपये का जेबर लेकर फरार हो गया।वही स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बछवाड़ा थाना को दिया। सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी।

मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि ज्वेलरी की दुकान में चोरी की शिकायत मिली है। बछवाड़ा थाना की पुलिस द्वारा जगह जगह छापेमारी की जा रही है जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार

- Sponsored -

- Sponsored -