भगवानपुर थाना क्षेत्र के लखनपुर बहियार में आग लगने से चार किसानों के गेहूं की फसल जलकर राख
उक्त खेत के पास से 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार गुजर रहा है, और वहीं तार का वृक्ष भी है, विद्युत प्रवाहित तार से सॉर्ट सर्किट के वजह से आग लग की शंका जहीर की ज रही है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले भगवानपुर थाना क्षेत्र के तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर गांव स्थित बहियार में गुरुवार को गेहूं के खेत में अचानक आग लग जाने के कारण तैयार गेहूं का फसल जल कर राख हो गया। उक्त घटना से क्षेत्र के किसानों में हड़कंप मच गया। उक्त स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ गई। ग्रामीणों द्वारा किसी तरह आग को काबू कर लिया गया।
फिर भी करीब चार किसानों का गेहूं का फसल जल कर राख हो गया। उक्त घटना से पीड़ित किसानों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। आग लगने का मुख्य कारण तो पता नहीं चल पाया है, पर कुछ लोगों के द्वारा दवे जुवान कहा जाता है कि उक्त खेत के पास से 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार गुजर रहा है, और वहीं तार का वृक्ष भी है, विद्युत प्रवाहित तार से सॉर्ट सर्किट के वजह से आग लग गई है।
वहीं उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पंसस यश कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित किसानों को सांत्वना देते हुए पीड़ित किसानों को उचित सरकारी सहायता देने की मांग प्रशासन से किया है। उन्होंने बताया कि लखनपुर पंचायत के समस्तीपुर गांव निवासी किसान खेदरु महतों, बच्चन राय, दुर्गा सहनी, बबलू राय के गेहूं के खेतों में आग लग गया है। सभी किसान बेहद गरीब परिवार से हैं।
बेगूसराय भगवानपुर संवादाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट