फाइव जी टावर से परेशानी को लेकर जनप्रतिनिधि ने प्रशासनिक पदाधिकारी को आवेदन देकर की शिकायत

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नं 13 केलावारी में जीओ 5 जी टाबर से लोगों में परेशानी बढ़ रही है।जिसे लेकर पूर्व जिला पार्षद विपीन कुमार पासवान ने शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्ति धर,सीओ भाई विरेंद्र, थाना अध्यक्ष संजीव कुमार समेत जिलाधिकारी महोदय से 5 जी टाबर को यहां से हटाकर कहीं और जगह सिप्ट करने से संबंधित गुहार को लगाया है।

Midlle News Content

उक्त पदाधिकारियों को दिए आवेदन में पूर्व जिला पार्षद विपीन कुमार पासवान ने बताया है कि जब से केला वारी मोहल्ला में 5 जी टाबर स्थापित किया गया है तब से अभी तक में छः लोग लकवा जैसे गंभीर रोग से ग्रस्ति हो चुकें हैं।पत्र में उन्होंने उल्लेख करते हुए कहा है कि अमरजीत चौधरी, उमेश यादव, मनोज मोची, कर्पूरी ठाकुर,टहलू मियां,राज नंदनी देवी जैसे गरीब मजदूर लोग को अभी तक है लकवा मार चुका है।

जिससे अब लोगों में भैय का माहौल देखा जा रहा है।इस संबंध में वीडियो पंकज कुमार शक्ति धर, सीओ भाई विरेंद्र ने बताया कि आवेदन के आलोक वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -