नागपंचमी के अवसर पर मेला आयोजित, जहरीले सांपों के साथ खेल

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में नाग पंचमी के अवसर पर नाग देवताओं की पूजा की जाती है। और इस दौरान सांपों के साथ लोग अपना अपना कर्तव्य दिखाते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि लोग अपने जान जोखिम में डालकर सांपो के साथ खिलवाड़ करते हैं। पूजा से पहले लोग नदी में स्नान करते हैं और नदी में ही लोगों के द्वारा सांप को खोज कर निकाला जाता है। उसके बाद जहरीले सांप से लोग खिलवाड़ करते हैं।

Midlle News Content

आपको बताते चलें कि भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मेहदौली, भगवानपुर, पासोपुर, काजीरसलपुर, चन्दौर सहित विभिन्न गांवों में नागपंचमी का त्योहार को धार्मिक श्रद्धा के साथ धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह माँ भगवती और माँ विषहरी स्थान में लोगों ने झांप, दूध, लावा व फूल चढ़ा कर पूजा-अर्चना किया। इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।

पासोपुर गांव स्थित माँ भगवती मंदिर में माँ भगवती के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। लोग भजन-कीर्तन कर रहे थे। यहाँ मां के दर्शन के लिए आसपास के कई गांवों से श्रद्धालु आते हैं। और मां भगवती की पूजा-अर्चना कर अपनी मन्नते मांगते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पासोपुर गांव में बीते कई वर्षों से नागपंचमी के दिन आसपास के श्रद्धालु आते हैं, और जो यहां सच्चे मन से मां के दर्शन के लिए आते हैं। मां भगवती उनका मुराद अवश्य पूरा करती है।

वहीं दूसरी ओर भगवानपुर मंझला टोल भगवती स्थान में पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। भगत राजू पासवान के द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं को कई करतब दिखाए गए। भगत के द्वारा पूजा अर्चना के उपरांत कलश लेकर सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में ढ़ोलक व झाल वादकों के धुन पर भगत नाचते गाते भगवानपुर बलान नदी में कलश विसर्जन किया।

- Sponsored -

- Sponsored -