राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता हेतु बैठक आयोजित,स्वास्थ्य कर्मी को दिया गया निर्देश

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन की अध्यक्षता में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में एक बैठक आयोजित की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दिलीप कुमार ने अभियान की सफलता के लिए बैठक में मौजूद अधिकारियों को जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की।

Midlle News Content

उन्होंने बताया कि 10 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रखंड के सभी पंचायत में यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत 2 वर्ष से उपर के सभी लोगों को अल्बेंडाजोल, डी ई सी, और आइवरमेक्टिन की एकल खुराक दी जाएगी। यह दवा 2 वर्ष से कम के बच्चे, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों को नहीं दिया जाना है।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ने कार्यक्रम पर विशेष जानकारी देते हुए बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया में कार्यक्रम का शुभारंभ 19 फरवरी को किया जाएगा। इस बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, बीसीएम वकील मोची, आईसीडीएस से ब्लॉक को ऑर्डिनेटर, पीरामल से इंद्र मनी, मोहम्मद अब्दुल्लाह सहित अनेक स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

बेगूसराय संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -