पूर्व विधायक पहुंचे विद्यालय के निरीक्षण में, शिक्षकों से की अपील…
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के बीरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बैद्यनाथ प्रसाद सिंह उच्च माध्यमिक +2 विद्यालय का पूर्व विधायक शिवदानी प्रसाद सिंह ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में संचालित विभिन्न वर्ग कक्ष, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, प्रयोगशाला व आईसीटी लैंब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वे काफी संतुष्ट दिखे। विद्यालय में पूर्व से कार्यरत व नवनियुक्त शिक्षकों से परिचय लिया।
एचएम नीरज कुमार ने विद्यालय से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। जिसमें उन्होंने विद्यालय में तत्काल बैंच, डेस्क व चाहरदीवारी का निर्माण करवाने की मांग की। इस दौरान पूर्व विधायक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय का संचालन बेहतर तरीके से किया जा रहा था। उन्होंने उपस्थित सभी शिक्षकों को लगन से बच्चों को पढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर खुद चिंतित रहते हैं और इस ओर पहल भी किया जा रहा है।
मौके पर शिक्षक पुनीत कुमार चौधरी, संजय कुमार चौधरी, मानस कुमार, विश्वजीत कुमार, शिक्षिका अनीता कुमारी सहित सभी शिक्षक शिक्षिका व छात्र, छात्रा उपस्थित थी।
बीरपुर, बेगूसराय से गोपाल्लव झा