बछवाड़ा में विधुत विभाग के लापवाही के कारण बकाया रहने के बाद भी पदाधिकारी को नजराना देने के बाद उसी मकान में दिया जा रहा है विधुत कनेक्शन

0

डीएनबी भारत डेस्क 

Midlle News Content

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा विधुत विभाग के अपर प्रमंडल कार्यालय में  विभाग के निर्देश पर जहां दस हजार से ज्यादा बिजली बिल होने पर विभाग द्वारा विद्युत कनेक्शन काट दिया जाता है। वही दुसरी तरफ विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के नजराना लेकर उसी पैलेश में पुनः विद्युत कनेक्शन दे दिया जाता है। ऐसे दर्जनों मामला है विधुत सब स्टेशन में देखने को मिलता है। प्रखंड क्षेत्र के गोविन्दपुर तीन पंचायत के सूरो गांव निवासी राजेन्द्र राय का पुत्र मंजेश राय ने विद्युत सब स्टेशन बछवाड़ा में आवेदन देकर शिकायत किया है। उन्होने अपने आवेदन में कहा है कि मुरलीटोल चौक पर मेरा मकान है। जिस मकान को किराये पर लेकर कुछ दुकानदार दुकान चलाते है। उस मकान में मेरे नाम से विद्युत कनेक्शन लिया गया था। जिसका संख्या 1162086656 है। विद्युत का उपयोग दुकानदार के द्वारा करते आ रहा है लेकिन दुकानदार द्वारा विद्युत उपयोग करने के बाद भी बिजली बिल का राशि जमा नही किया गया और बिजली बिल 19791 रूपया हो गया। जिस कारण राशि जमा नही करने के कारण विभाग द्वारा विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। लेकिन विद्युत सब स्टेशन में कार्यरत जेई समेत अन्य अधिकारी के द्वारा नजराना लेकर उसी मकान में नया विद्युत कनेक्शन दिया गया। जबकि बिजली विभाग के अधिकारीयों का कहना है की जिस घर में बकाया बिजली बिल है उस घर का दूसरा कनेक्शन किसी भी नाम से नहीं दिया जायगा। उन्होने बताया कि जब मेरे द्वारा जमीन का रसीद व आधार कार्ड नही दिया गया. है तो फिर मेरे मकान में बिना किसी कागजात जमा किये व बिना बकाये राशि जमा किये किस प्रकार नया विद्युत कनेक्शन देते हुए मीटर भी लगा दिया गया। मामले में जे ई अजय कुमार ने बताया की गलती से दूकान में बिजली का कनेक्शन दिया गया है। जल्द ही बिजली कनेक्शन काट दिया जायगा।

बेगूसराय,बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -