बेगूसराय में यहां फ्लाई ओवर बनाने के लिए अतिक्रमण हटाने को लेकर होनी थी प्रशासनिक कार्रवाई, बैठक कर कुछ दिनों के लिए टाली गई कार्रवाई
अतिक्रमण हटाने की पूर्व घोषित प्रशासनिक कार्रवाई फुटकर दुकानदारों से वार्ता के बाद अगले दिनों के लिए टाल दी गयी। वार्ता में जनप्रतिनिधि, सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी हुए शामिल
अतिक्रमण हटाने की पूर्व घोषित प्रशासनिक कार्रवाई फुटकर दुकानदारों से वार्ता के बाद अगले दिनों के लिए टाल दी गयी। वार्ता में जनप्रतिनिधि, सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी हुए शामिल
डीएनबी भारत डेस्क
पूर्व घोषित बीहट चांदनी चौक पर सर्विस लेन निर्माण के लिए सड़क पर अतिक्रमण हटाने की प्रशासनिक कार्रवाई स्थानीय ग्रामीणों, विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधियों व फुटकर दुकानदारों से वार्ता के बाद अगले दिनों के लिए टाल दी गयी। शुक्रवार को बीहट चांदनी चौक पर काफी गहमागहमी भरे माहौल में बरौनी सीओ सुजीत सुमन, एफसीआइ ओपी अध्यक्ष पल्लव, पूंज लाॅयड कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अजय कुमार सिंह, लाइजनिंग ऑफिसर कुमार गौरव, नृपेन्द्र कुमार सिंह और एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ एटक नेता प्रह्लाद सिंह, समाजसेवी मनोज सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह, लोजपा नेता सिंटू कुमार, रामकृष्ण, हम पार्टी के माधव कुमार, फुटकर दुकानदार संघ अध्यक्ष रंजीत पौद्दार सहित अन्य लोगों के बीच वार्ता के बाद कार्रवाई को एक दिन के लिए आगे बढा देने पर सहमति बनी।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने वार्ता के दौरान बताया कि बीहट चांदनी चौक पर एलिवेटेड फ्लाई ओवर के सवाल पर पूरे गांव की बैठक 5 नवंबर को बुलायी गयी है। बैठक में जो भी निर्णय लिया जायेगा उससे जिला प्रशासन को अवगत करा दिया जायेगा तबतक के लिए कार्रवाई रोकने की अपील की गयी। हालांकि वार्ता के दौरान बरौनी सीओ लगातार समझाते रहे कि एलिवेटेड फ्लाईओवर या आरइ वाॅल के निर्माण और सर्विस लेन का निर्माण दोनों अलग- अलग बाते है लेकिन लोगों ने एक स्वर में इसे खारिज कर दिया। अब सबकी नजरें आगे होने वाली बैठक में लिये गये निर्णय पर टीकी हुई है। वहीं सूत्र बताते हैं कि इस मुद्दे को लेकर वारदोली की धरती एकबार फिर संघर्ष पथ पर आगे बढने का मन लगभग बना चुकी है।
क्या है पूरा मामला-
बताते चलें कि बीहट चांदनी चौक पर एनएचएआई के द्वारा आरई वाॅल निर्माण कार्य किया जा रहा है। लोगों का मानना है कि इस निर्माण कार्य के पूरा हो जाने के बाद बीहट दो भागों में विभक्त हो जाएगा। बीहट के बीचों बीच स्थित एनएच के पूर्व दिशा में आरसीएसएस काॅलेज, महात्मा गांधी उच्च विद्यालय समेत दर्जन भर शैक्षणिक संस्थान एवं अस्पताल स्थित है। वहीं बीहट की बहुसंख्यक आबादी एनएच के पश्चिम दिशा में निवास करती है। आरई वाॅल निर्माण से जहां हजारों बच्चों को पठन पाठन के लिए शैक्षणिक कैंपस जाने आने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा वहीं बीहट की सुन्दरता भी खत्म हो जाएगी। इसके अलावा नगर परिषद द्वारा चिन्हित 500 से अधिक फुटकर दुकानदारों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी। उन्हें उजाड़ने से पहले बसाने की मांग भी शामिल है। फुटकर दुकानदार संघ अधयक्ष रंजीत पौद्दार ने बताया कि बीहट के लोग करीब चार वर्ष से एलिवेटेड फ्लाईओवर की मांग को लेकर लगातार आंदोलन भी कर रहे हैं। इस बीच पटना उच्च न्यायालय ने सीडब्लूजेसी-12940/22 में एनएचएआई को यह निर्देश दिया कि जनहित में नैसर्गिक न्याय का सम्मान करते हुए एनएच 31 बीहट पर एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण किया जाए।
बेगूसराय से धर्मवीर कुमार