थम गया चुनाव प्रचार, मंगलवार को ईवीएम में कैद हो जाएगा 54 प्रत्याशियों का भाग्य
डीएनबी भारत डेस्क
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को होना है। तीसरे चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार रविवार की शाम को थम गया। तीसरे चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीट झंझारपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा सीट पर 54 प्रत्याशी मैदान में हैं।
सभी प्रत्याशियों में 3 महिला प्रत्याशी हैं जबकि 51 पुरुष जिसमें 21 प्रत्याशी विभिन्न दलों से हैं जबकि 19 निर्दलीय और 14 प्रत्याशी बड़े दलों से हैं। तीसरे चरण के मतदान में बिहार की सभी पांच लोकसभा सीटों पर राजद के 3 प्रत्याशी, वीआईपी और वामदल के एक-एक, जदयू के तीन, भाजपा के एक और लोजपा(रा) के एक प्रत्याशी मैदान में हैं। पांचवें चरण के मतदान में कुल 9860397 मतदाता अपने सांसद को चुनेंगे।
मतदाताओं में 5129473 पुरुष मतदाता हैं जबकि 4730602 महिला मतदाता जबकि 322 थर्ड जेंडर हैं। वहीं फर्स्ट टाइम वोटर की संख्या 145482 है। तीसरे चरण की मतदान के लिए कुल 9848 बूथ बनाया गया है। सभी बूथों पर प्रशासनिक और सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। सुरक्षा में बिहार पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात रहेंगे।