तेघड़ा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत, चुनावी प्रचार का शोर थमा
तेघड़ा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत, चुनावी प्रचार का शोर थमा
तेघड़ा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत, चुनावी प्रचार का शोर थमा
डीएनबी भारत डेस्क
18 दिसम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर तेघड़ा नगर परिषद में प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपने पूरे दम खम के साथ रोड शो किया एवं जुलूस निकाला। इसी के साथ पिछले दिनों से चल रहा चुनावी शोर थम गया। शुक्रवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्य पार्षद प्रत्याशी सोनाली भारती ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रोड शो निकालकर पूरे नगर परिषद क्षेत्र का भ्रमण किया एवं मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील किया। वहीं नीलम देवी के पक्ष में सैकड़ों मोटरसाइकिल पर सवार समर्थकों ने रोड शो निकालकर अपना मजबूत दबदबा दिखाया।
भाकपा समर्थित उम्मीदवार मंजूषा देवी के पक्ष में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने पैदल मार्च निकालकर मतदाताओं की गोलबंदी अपने पक्ष में करने का प्रयास किया गया। राजद समर्थित उम्मीदवार अझली देवी के समर्थन में दर्जनों ठेला गाड़ी के साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने रोड शो किया। रेहाना खातुन, शालिनी देवी एवं सुशीला देवी ने भी जुलूस निकालकर चुनाव मैदान में अपना मजबूत दम खम दिखाने का प्रयास किया है। इसके साथ ही चुनावी गहमा गहमी और चुनावी शोर थम गया। अब प्रत्याशी द्वारा व्यक्तिगत रूप से मतदाताओं से सम्पर्क कर उन्हें अपने पक्ष में गोलबंद करने का दौर शुरू हो गया है।
लोगों का कहना है कि सड़कों पर उमड़ी समर्थकों की भीड़ यदि मत में बदल जाते हैं तो कहा जा सकता है कि मुख्य पार्षद पद पर मुख्य मुकाबला मंजूषा देवी, सोनाली भारती, अझली देवी और नीलम देवी के बीच हो सकता है। लेकिन यदि जातीय समीकरण हावी होते हैं तो रेहाना खातुन और अझली देवी में से कोई एक बाजी मार ले तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं। वैसे शालिनी देवी और सुशीला देवी भी जनता के बीच अपने पूर्व के किये गये कार्यों का हवाला देकर किसी भी कीमत पर यह चुनाव जीतना चाह रही है। फिलहाल मतदाताओं की टकटकी 18 दिसम्बर को होने वाले मतदान पर लगी है कि चुनावी ऊँट किस करवट बैठता है और ताज किसके सर पर जाता है। उधर निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिये प्रसाशनिक स्तर पर सारी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है।
तेघड़ा, बेगूसराय से शशिभूषण भारद्वाज