एक माह से जलापूर्ति है ठप, घर घर लोगों में पानी के लिए मचा है हाहाकार

 

डीएनबी भारत डेस्क

जल ही जीवन है को लेकर भले ही सरकार द्वारा इस के संरक्षण, भण्डारण,जल संचय से संबंधित कार्यों को लेकर तरह तरह के कानून और प्रचार प्रसार के लिए पानी की तरह सरकारी खजानों से रूपए को बहाया गया हो। सरकार के सात निश्चय योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजनाओं में से हर घर नल का जल है।

Midlle News Content

जिसे बेगूसराय जिला के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के गेंन्हरपुर पंचायत के 11 नं वार्ड जिंदपुर में लोगों के बिच पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। जब से सरकार द्वारा हर घर में नल से जल को दिया जाने लगा तबसे अधिकांश घरों में चापा कल तो है ही नहीं। मोहल्ले में मौजूद कुआं की भी हालत बद से बद्तर है।मजबुरन लोग घरों में यूज और जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था नदी या अन्य यंत्र जगहों से करने के लिए मजबुर हो गए हैं।

इस संबंध में उक्त वार्ड के वार्ड सदस्य मोहम्मद अब्दुल कादिर समेत अन्य लोगों ने बताया कि एक माह से पानी की सप्लाई बंद है। संबंधित समस्याओं को लेकर वीडियो साहब को पत्र दिया गया है। लेकिन समस्या जस की तस है। लोगों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

 

- Sponsored -

- Sponsored -