बछवाड़ा में तरंग प्रतियोगिता को लेकर बीआरसी में प्रधानाध्याको की बैठक आयोजित

0

प्रतियोगिता को तीन भाग में बांटा गया है,पहला बारह वर्ष तक के छात्र भाग लेंगें, दुसरा चौदह वर्ष तक के छात्र भाग लेंगें और तीसरा सत्तरह वर्ष तक के छात्र भाग लेंगे 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगुसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर के बीआरसी भवन में तरंग प्रतियोगिता आयोजन को लेकर प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी पूजा ने किया। बैठक में प्रखंड स्तरीय बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2022 (तरंग प्रतियोगिता) की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान बीडीओ ने कहा कि स्पोर्ट्स मीट 2022 में कबड्डी, खो-खो,फुटबॉल जैसी खेल विधाएं आयोजित होनी है। जिसकी मुकम्मल तैयारी होना आवश्यक है। उन्होंने सभी स्कूल के एचएम को स्पोर्ट्स मीट 2022 तरंग कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।

Midlle News Content

उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर कमेटी बनाकर दलीय प्रतिस्पर्धाओ में भाग लेने वाले छात्र एवं छात्राओं का चयन कर टीम का गठन करना है एवं इन खेलों की बनी टीमों की आपसी प्रतियोगिता करा कर एक अच्छी टीम बनाकर जिला में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा। दलीय स्पर्धाओं के लिए प्रखंड स्तर पर जिला खेल पदाधिकारी द्वारा प्रखंड स्तरीय समिति के अध्यक्ष समन्वय स्थापित कर एवं उसके सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आयोजन कमेटी की जिम्मेदारी होगी कि प्रतिभागियों के प्रतियोगिता संबंधित सभी आवश्यकताओं की व्यवस्था करेंगे एवं पारदर्शिता के साथ खेलों का आयोजन संपन्न कराएंगे।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने बैठक के दौरान सभी एचएम को निर्देश दिया गया कि आगामी 18 नम्बर को विद्यालय स्तर पर खेल कुद प्रतियोगिता का किया जाय। उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एक छात्र व एक छात्रा को 19 नम्बर को होने वाली संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जाय। स्कुल स्तर से चैयनित होने वाले छात्रो को 22 नवम्बर को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेगे। प्रतियोगिता को तीन भाग में बांटा गया है,पहला बारह वर्ष तक के छात्र भाग लेगे, दुसरा चौदह वर्ष तक के छात्र भाग लेगे और तीसरा सत्तरह वर्ष तक के छात्र भाग लेगे।तीनो वर्ग के छात्रो को दौड़,गोला फेकना,हाई जंम्प,लोग जंम्प समेत अन्य खेल में भाग लेना होगा।

उन्होने बताया कि पिछले वर्ष भी तरंग प्रतियोगिता के दौरान बछवाड़ा प्रखंड से चैयनित होने वाले छात्र व छात्रा राज्य स्तर तक खेल में भाग लिया था। प्रमंडल स्तर तक बछवाड़ा के छात्र-छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। वही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान चौथा स्थान प्राप्त किये थे।बैठक में लेखा पाल बिपिन कुमार,रंजन कुमार राय,एमएच दशरथ कुमार,संजय जयसवाल,युसूफ सरवरअरविन्द चौधरी,दिनेश यादव,सुबोध कुमार,संध्या कुमारी,रूपम कुमारी,संगीता कपूर,समेत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूल के एचएम मौजूद थे।

बेगूसराय,बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -