बेगूसराय जिले में जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमणकारियों पर चला पुलिस का डंडा
यूपी की तर्ज पर बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमित भूमि पर बने मकानों को किया गया ध्वस्त
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में लगातार सड़कों एवं सार्वजनिक जगहों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है और इसको लेकर यूपी की तर्ज पर बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमित भूमि पर बने मकानों को ध्वस्त किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज तेघड़ा अनुमंडल के फुलवरिया थाना क्षेत्र के मिरचैया चौक से लेकर तारा अड्डा तक दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा । इसमें तेघरा के एसडीओ राकेश कुमार ,सीओ रश्मि कुमारी एवं स्थानीय पुलिस के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। गौरतलब है कि लोगों के द्वारा सरकारी जमीन एवं सरको की भूमि को अतिक्रमण कर वहां फुटपाथ की दुकान लगाई जाती है एवं धीरे-धीरे लोगों ने भूमि पर कब्जा कर लिया था । जिसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर यह कार्रवाई लगातार की जा रही है । पदाधिकारियों ने बताया की आम लोगों की समस्याओं को देखते हुए अभी यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू