दुर्गा पूजा को लेकर वीरपुर थाना परिसर में किया गया शांति समिति की बैठक, पूजा समिति को दिया गया निर्देश

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना परिसर में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को वीरपुर थाना परिसर के प्रतिक्षालय भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।जिसकी अध्य्क्षता अंचलाधिकारी भाई वीरेंद्र के द्वारा किया गया।इसमें राज्य सरकार व जिला प्रशासन के स्तर पर जारी गाइडलाइन से अवगत कराते हुए दिशा-निर्देशों के अनुपालन का निर्देश दिया गया।निर्देशों का पालन नहीं करने पर कारवाई की चेतावनी दी गई।इस अवसर पर सीओ ने कहा कि पूजा में सभी समितियों को लाइसेंस के लिए आवेदन देना होगा।

निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार प्रतिमा का विसर्जन होगा।पूजा के दौरान डीजे पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है।अश्लीलता पर पूरी तरह से रोक रहेगी।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना,पूजा कमेटी के द्वारा कार्यकर्ताओं को मंदिर परिसर व मेला में सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैदी के साथ स्वयंसेवकों को लगाना अनिवार्य है।

पूजा समितियों ने थानाध्यक्ष से पुलिस बल की तैनाती करने की मांग की।बताते चलें कि थाना क्षेत्र के 8 स्थानों पर मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है।मौके पर सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार,प्रमुख अस्मिता कुमारी उप प्रमुख सुबोध पासवान मुखिया दीपक कुमार,उप मुखिया विकास कुमार सरपंच अनील सिंह,डॉ गीता प्रसाद सिंह,लाल बहादुर शर्मा,रामभजन सिंह,जावेद खान , मुखिया अस्जद, मुखिया दीपक, मुखिया त्रिपुरारी, ओमप्रकाश सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -