डीपीएस स्कूल तेघड़ा का 15 वाँ वार्षिकोत्सव धूम धाम से मनाया गया

 

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने गुरू की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि संसार में गुरू का पद सबसे बड़ा होता है।

डीएनबी भारत डेस्क

रविवार को डीपीएस स्कूल तेघड़ा का 15 वाँ वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने गीत संगीत सहित आकर्षक एकल एवं सामूहिक नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को आत्मविभोर कर दिया। मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने गुरू की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि संसार में गुरू का पद सबसे बड़ा होता है।

Midlle News Content

गुरू के कंधे पर ही समाज और देश के निर्माण की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि ज्ञान के साथ चरित्र का होना बेहद जरूरी है। डीपीएस स्कूल की प्रशंसा करते हुये कहा कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में इस स्कूल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। विशष्ट अतिथि अनुमण्डल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि बच्चों को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना शिक्षकों का कर्तव्य है।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों में बच्चों के प्रति समर्पण की भावना रहनी चाहिये। सभा को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, शिक्षाविद सच्चिदानंद पाठक, अधिवक्ता शशिभूषण भारद्वाज, फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप आदि ने भी सम्बोधित किया। मंच संचालन राकेश कुमार ने किया।

स्कूल के निदेशक राजीव कुमार की ओर से मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों एवं पत्रकारों को पाग,चादर और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर पूर्व विधायक ललन कुँवर, भाजपा नेता कृष्णनंदन सिंह, सरोज राय, शालिनी देवी, बलराम सिंह, अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक रामकिंकर सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

बेगूसराय तेघरा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज

- Sponsored -

- Sponsored -