इंटर स्कूल क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में डीपीएस पुणे ने जमाया ट्रॉफी पर कब्जा
डीएनबी भारत डेस्क
10वां वार्षिक राष्ट्रीय अंतर स्कूल क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के फाइनल में डीपीएस पुणे के कुहू गोयल और आशीष एम की टीम ने चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया। भारतीय विद्या भवन पब्लिक स्कूल हैदराबाद के जी संजना और के साई प्रणवी प्रागण्या की टीम दूसरी रनर अप रही। प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथि भारत सरकार के कॉमर्स सचिव आईएएस सुनील बर्थवाल, शिक्षा मंत्रालय के सचिव आईएएस संजय कुमार, एनएमसीजी के निदेशक जी अशोक कुमार और दिल्ली विद्युत कमीशन के सदस्य आईएफएस ए के अम्बष्ठ ने पुरस्कृत किया।
वहीं बिहार सरकार के विकास कमिश्नर आईएएस विवेक कुमार सिंह भी ग्रैंड फिनाले में मौजूद रहे। अंतर विद्यालय राष्ट्रीय क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले बैंगलोर के जय सिंह मार्ग स्थित वाईएमसीए ऑडिटोरियम में दो दिन आयोजित किया गया। पहले राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन दौर आयोजित किए गए थे जिसमें दो चरण की प्रतियोगिता का प्रारंभिक चरण शामिल था। पिछले तीन वर्षों के संस्करण में कोविड 19 की पृष्ठभूमि में एहतियात के तौर पर एक ऑफ़लाइन प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई है। देश भर से 32 टॉप टीमों का ग्रैंड फिनाले कई वर्षों के अंतराल के बाद प्रतियोगिता के तहत पहला ऑफलाइन इवेंट था।
ग्रांड फिनाले के पहले दिन प्रारंभिक दौर में एक लिखित सामान्य क्रॉसवर्ड टेस्ट और एक थीम आधारित ऑनलाइन आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित किया गया था। संयुक्त स्कोर के आधार पर शीर्ष 12 टीमें क्वार्टर फाइनल राउंड में चली गईं, अंत में सेमी फाइनल राउंड के लिए छह सर्वश्रेष्ठ टीमों पर शून्य किया गया। वहीं दूसरे दिन दो सेमी फाइनल राउंड आयोजित किया गया जिसमें टॉप तीन टीमें फाइनल में गई।
प्रतियोगिता का संचालन चेन्नई के रामकी कृष्णनकृष्णन और नई दिल्ली के विनायक एकबोटे ने किया। दोनों देश में क्रॉसवर्ड सर्कल में सबसे अधिक पहचाने जाने वाले चेहरों में से हैं। दो छात्रों की स्कूल टीमों को शामिल करते हुए यह प्रतियोगिता आठवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए खुली है। लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा अपनी तरह की सबसे बड़ी प्रतियोगिता के रूप में स्वीकार किया गया, यह हर साल पटना में स्थित एक्स्ट्रा सी सिविल सोसाइटी पहल द्वारा आयोजित किया जाता है।