विभिन्न प्रखंड के मुखिया के साथ डीपीआरओ ने की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

0

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय के बीरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के सभागार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को 11 बजे से बरौनी, भगवानपुर और वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के मुखिया के साथ डीपीआरओ मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से बैठक किया। बैठक में पंचायत सरकार ई भवन पर चर्चा किया गया। जमीन के अभाव में पंचायत सरकार ई भवन नहीं बनने, पूर्व में स्थानीय लोगों के द्वारा सरकारी जमीन की बंदोबस्ती करा लेने, और घनी आबादी होने की समस्या पर भी चर्चा की गई।

बैठक के अंत में अझौर के मुखिया को अपराधियों के द्वारा गोलीयों से छलनी कर मौत की घाट उतार देने की घटना की घोर निंदा की गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। मौके पर मौजूद भगवानपुर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह और नौला पंचायत की मुखिया रिचा देवी ने मांग करते हुए कहा कि मुखिया लोगों को आत्मसुरक्षा के लिए आर्म्स की जरूरत है जिसे मुहैया कराया जाय।

मौके पर वीरपुर सीओ ललीता कुमारी, बरौनी बीडीओ विरेन्द्र कुमार, भगवानपुर वीडियो मुकेश कुमार, भगवानपुर अंचल की आरओ कुमारी अनुराधा, बरौनी अंचल केे सीआई कृष्ण मुरारीी, वीरपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी नवल किशोर वर्मा, वीरपुर पश्चिम पंचायत के मुखिया त्रिपुरारी कुमार, वीरपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामप्रवेश सिंह, पर्रा पंचायत के मुखिया अरशद मलिक, जगदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, गेंन्हरपुर पंचायत के मुखिया अशोक पासवान, डीहपर पंचायत के मुखिया राजीव कुमार, भवानंदपुर पंचायत के मुखिया दीपक कुमार, जोकिया पंचायत के मुखिया रजनीश कुमार मौजूद थे।

बीरपुर, बेगूसराय से गोपल्लव 

- Sponsored -

- Sponsored -