बेगूसराय में पति पत्नी के विवाद सुलझाने पहुंचे दोस्त की दोस्त ने गोलीमार कर दिया हत्या

रामचंद्र महतो अपने दोस्त के विवाद को सुलझाने के लिए उसके घर पर पहुंचे थे जहां पर यह वारदात हुई।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में बीती रात पति-पत्नी का विवाद सुलझाने पहुंचे एक दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई । घटना बखरी थाना क्षेत्र के चखब्बी गांव की है। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के विथान के रहने वाले रामचंद्र महतो के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है कि रामचंद्र महतो पंजाब में रहकर ईंट भट्टे पर मुंशी का काम करते थे। लेकिन पिछले 1 वर्ष से बीमारी की वजह से वह अपने गांव में ही रह रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामचंद्र महतो का बखरी थाना क्षेत्र के चखब्बी के रहने वाले शिवन महतो से तकरीबन  10 वर्षों से दोस्ती चली आ रही थी।

Midlle News Content

परिजनों ने बताया की 28 अगस्त को रामचंद्र महतो को शिवन महतो की पत्नी ने फोन कर बताया कि उनके एवं उनके पति के बीच कुछ विवाद हो गया है उसे सुलझाने के लिए आपकी आवश्यकता है।

इसी सूचना के आलोक में रामचंद्र महतो अपने दोस्त के विवाद को सुलझाने के लिए उसके घर पर पहुंचे थे जहां पर यह वारदात हुई। परिजनों के अनुसार गोली किसने और क्यों मारी इस बात से परिजन अभी भी अनभिज्ञ हैं। घटना के बाद रामचंद्र महतो को प्राथमिक इलाज के लिए विथान ले जाया गया था वहीं से परिजनों को मोबाइल के माध्यम से सूचना मिली ।

तत्पश्चात परीजन विथान पहुंचे एवं बेहतर इलाज के लिए उसे बेगूसराय के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में रामचंद्र महतो की मौत हो गई । फिलहाल बखरी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

बेगूसराय सवादाता सुमित कुमार बबलु की रिपोर्ट

 

- Sponsored -

- Sponsored -